आपके पीएफ का पैसा ई-वॉलेट में भी होगा ट्रांसफर!

लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री की सचिव सुमिता दौरा ने बताया कि सरकार इस पर चर्चा करने के लिए आरबीआई से बात कर रही है. इसका मकसद लोगों को उनका र‍िटायरमेंट फंड आसानी से मुहैया कराना है.

ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से मेंबर की सुव‍िधा पर तेजी से काम क‍िया जा रहा है. प‍िछले द‍िनों खबर आई की जल्‍द ईपीएफओ मेंबर एटीएम से अपने क्‍लेम का पैसा न‍िकाल सकेंगे. लेक‍िन अब खबर आ रही है क‍ि ईपीएफओ (EPFO) और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) मेंबर जल्द ई-वॉलेट के जर‍िये अपना क्‍लेम सेटल कर सकेंगे. म‍िन‍िस्‍ट्री ऑफ लेबर एंड एम्‍पलॉयमेंट की सचिव सुमिता दौरा ने कहा कि सरकार ने इस योजना पर चर्चा करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) से संपर्क किया है. इसका मकसद र‍िटायरमेंट फंड तक पहुंच को आसान करना है.

आरबीआई से बातचीत चल रही

लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री की सचिव सुमिता दौरा ने बताया कि सरकार इस पर चर्चा करने के लिए आरबीआई से बात कर रही है. इसका मकसद लोगों को उनका र‍िटायरमेंट फंड आसानी से मुहैया कराना है. जब उनसे पूछा गया कि क्या पीएफ की राशि एटीएम से निकाली जा सकती है. इस पर उन्‍होंने कहा यह बीमाकृत शख्‍स के लिए बहुत जरूरी है क‍ि मैं अपना पैसा आसानी से कैसे निकाल सकता हूं. डावरा ने बताया ज‍िन क्‍लेम को ऑटो सेटल क‍िया जाता है, वे सीधे बैंक अकाउंट में जमा हो जाते हैं. लोग इस पैसे को एटीएम से निकाल सकते हैं.

बैंकों के साथ सीधी बातचीत शुरू कर दी

उन्‍होंने बताया इस बारे में बात कर रहे हैं कि क्‍लेम सीधे वॉलेट में कैसे जा सके. इसके ल‍िए हमने बैंकों के साथ बातचीत शुरू कर दी है. इसके ल‍िए हम प्‍लान बनाएंगे कि इसे व्यावहारिक रूप से कैसे क‍िया जा सकता है. इससे पहले कई मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया था क‍ि लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री ईपीएफओ (EPFO) के मेंबर्स को एटीएम से पीएफ निकालने की सुविधा देने के लिए डेबिट कार्ड जैसी सुविधा पर काम कर रहा है.

क्‍लेम सेटलमेंट से गैर जरूरी प्रोसेस हटाए गए

इस महीने की शुरुआत में एक इंटरव्यू में कहा था क‍ि लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री भारतीय कर्मचारियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए अपनी तकनीक को उन्‍नत कर रही है. उन्‍होंने कहा था, हमने कुछ सुधार पहले ही देखे हैं. क्‍लेम तेजी से सेटल हो रहे हैं और कई गैर जरूरी प्रोसेस हटाए गए हैं. उन्‍होंने कहा था हमारा मकसद यह है क‍ि ईपीएफओ का आईटी सिस्टम बैंकों की तरह अच्छा हो जाए.

और तेजी से होगा क्‍लेम सेटलमेंट

उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 से आईटी सिस्टम को बेहतर बनाने के बाद क्‍लेम सेटलमेंट और भी तेजी से हो सकेगा. हम इसे इतना आसान कर देंगे क‍ि क्‍लेम करने वाले लाभार्थी एटीएम से सीधे अपने क्‍लेम के पैसे निकाल सकेंगे. इसमें ह्यूमन इंटरवेंशन बहुत कम होगा. हालांकि उन्होंने इसे लागू करने की समय सीमा नहीं बताई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button