गर्मी में पसीने के साथ नहीं बहेगा आपका मेकअप- ब्यूटी टिप्स करें फॉलो

सभी लड़कियों और महिलाओं को गर्मी में सबसे ज्यादा एक ही दिक्कत होती है और वो है पसीने के कारण मेकअप का बह जाना या खराब हो जाना। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, बस इन 5 टिप्स को फॉलो करने के बाद आपका मेकअप गर्मी में पूरे दिन भी सेट रहेगा।

गर्मी के इस मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कत पसीने से होती है, जो कभी हमारे कपड़ों से आने वाली बदबू का कारण बनता है और कभी खूबसूरत से चेहरे पर किए गए मेकअप के खराब होने का। हम चाहे कितना भी मेकअप कर लें, घर से बाहर निकलते हैं खराब हो ही जाता है।

आपके मन में भी ये सवाल आता होगा न कि ऐसा क्या करें कि गर्मी और पसीने से मेकअप बहे नहीं! आपकी इसी परेशानी को ठीक करने के लिए आज हम इस लेख में कुछ ऐसी ब्यूटी टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जो न सिर्फ आपके मेकअप को पिघलने से बचाएगा, बल्कि लंबे समय तक टिकाऊ और फ्रेश भी रखेगा।

मेकअप करने से पहले सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप चेहरे को माइल्ड फेस वॉश से अच्छी तरह से धोएं और फिर साफ तौलिए से पोछें। ध्यान रहे जिस भी प्रोडक्ट का आप इस्तेमाल करने वाली हैं, उसे स्किन पर लगाकर अच्छे से अब्सॉर्ब होने दें। डायरेक्ट एक के बाद एक प्रोडक्ट न लगाएं।

गर्मी के इस मौसम में हमें ज्यादा मेकअप करने से बचना चाहिए, खासकर सुबह के समय मोटी लेयर वाले और ग्रीसी स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कोशिश करें कि मेकअप के लिए सिर्फ 4 चीजों का ही इस्तेमाल करें जैसे- क्लींजर, सीरम, मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन। ध्यान रखें कि मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन दोनों ही जेल बेस्ड हों।

प्राइमर हमारे मेकअप का सबसे जरूरी पार्ट होता है जो ओपन पोर्स को बंद करने और मेकअप को चेहरे पर टिकाए रखने में मदद करता है। आपको मार्केट से अपनी स्किन टाइप के अनुसार प्राइमर मिल जाएगा। क्योंकि आप गर्मी में इसका इस्तेमाल करने वाली हैं, तो वाटरप्रूफ या स्वेट प्रूफ और ऑयल फ्री प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें।

सेटिंग पाउडर या जिसे हम कॉम्पैक्ट पाउडर भी कहते हैं, मेकअप के बाद इसका इस्तेमाल करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। ध्यान रहे कि जहां-जहां आपकी स्किन ऑयली है, वहां पाउडर लगाना न भूलें, जैसे- टी-जोन, चिन और गाल। अगर आप मेकअप के बाद पाउडर को 30-40 सेकंड तक लगा रहने दें तो ये आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकता है।

याद रहे मेकअप करने के बाद बिना सेटिंग स्प्रे किए घर से बाहर न जाएं, क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो पसीने से सारा मेकअप उतर या बह सकता है। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि पूरा दिन चेहरे फ्रेश और फ्लोलेस दिखे तो सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें।

कई लड़कियों को सही से इसे इस्तेमाल करना नहीं आता है इसलिए जब भी आप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें तो उसे चेहरे से 12 इंच की दूरी पर रखकर करें और पूरे फेस पर छिड़कें और स्प्रे के पूरी तरह सूखने पर ही घर से निकलें।

(ये लेख आपकी जानकारी के लिए है। हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है, इसलिए पहले स्किन स्पेशलिस्ट से बात करें)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button