फिल्मों में आने से पहले वाली रंगत देख पहचान नहीं पाएंगे
शिल्पा शेट्टी :बॉलीवुड की खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं जानी जाती। उनका स्टाइल भी चर्चा में बना रहता और इससे भी ज्यादा सुर्खियों में रहती है उनकी फिटनेस। एक्ट्रेस आज 49 साल की हो गई हैं। 8 जून 1975 को जन्मी एक्ट्रेस खूबसूरती और अपने फैशन सेंस से लोगों का दिल सालों से जीतती आ रही हैं। एक्ट्रेस के डांस नंबर भी लोगों की जुबां पर रहचते हैं। नॉन फिल्मी परिवार से आने के बावजूद भी उन्होंने बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया है। शिल्पा ने अपने करियर में बैक टू बैक कई हिट फिल्में दी हैं। वैसे शिल्पा का फिल्मी सफर आसान नहीं रहा। उन्होंने अपने करियर को सफल बनाने के लिए कई पापड़ बेले।
इस फिल्म से शिल्पा ने किया डेब्यू
एक्ट्रेस ने फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग की और उसी के जरिए उन्हें शुरुआती करियर में एड मिली। फिल्मों में कदम रखने के बाद भी उन्हें कई फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। शिल्पा ने साल 1993 में शाह रुख खान और काजोल के साथ ‘बाजीगर’ से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनका किरदार काफी छोटा था। बतौर सेकंड लीड भी उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स से लोगों का ध्यान खींचा। फिल्मों में आने के बाद एक्ट्रेस ने अपने लुक्स को काफी ग्रूम किया। साउथ इंडियन परिवार से आने वाली शिल्पा फिल्मों में आने से पहले काफी सिंपल थीं। उनकी पुरानी तस्वीरों में उनका सिंपल अंदाज देखने को मिलता है, जिसमें वो बिना मेकअप और हेयर डू के नजर आ रही हैं। उनका पहनावा भी साउथ इंडियन लड़कियों जैसा ही था।
कमाल की फिल्मों में किया काम
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वो इंडस्ट्री में आई थीं तो वो काफी पतली और बच्ची जैसी लगती थीं, जिसके चलते उन्हें शुरुआत में मजबूत किरदार नहीं मिले। एक्ट्रेस ने उस दौर का भी जिक्र किया जब उन्हें काम मिलना काफी कम हो गया था। उन्हें कई फिल्मों से बाहर भी किया गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और डटी रहीं। वैसे अपने करियर में शिल्पा ने ‘इंडियन’, ‘धड़कन’, ‘अपने’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘छोटे सरकार’, ‘रिश्ते’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
अक्षय से ब्रेकअप के बाद बिखरी थीं शिल्पा
करियर बनाने के दौरान एक्ट्रेस का नाम अक्षय कुमार के साथ जुड़ा। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और इसी दौरान प्यार में पड़ गए। एक्ट्रेस और अक्षय के सगाई करने की भी चर्चा रही, लेकिन फिर दोनों अलग हो गए। अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली और एक्ट्रस कई साल तक मूव ऑन करने में लगी रहीं। काम में खुद को व्यस्त करने के बाद शिल्पा शेट्टी ने साल 2007 में अमेरिकन रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ में भाग लिया और इसे जीता भी। इस शो में वो रंग-भेद का भी शिकार हुईं। फिलहाल अब एक्ट्रेस हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रही हैं। राज कुंद्रा से शादी के बाद एक्ट्रेस के दो बच्चे हुए एक बेटा और एक बेटी। अब एक्ट्रेस सुपर फिट मॉम कहलाती हैं