अमेरिका-चीन टैरिफ वॉर को अवसर में बदलेगी योगी सरकार

दोनों की लड़ाई का फायदा यूपी को?

लखनऊ : अमेरिका (यूएसए) और चीन के बीच जारी टैरिफ वार को योगी सरकार खुद के लिए अवसर बनाने की तैयारी कर रही है. वैसे तो दुनिया के दो शक्तिशाली देशों के बीच अपने-अपने वर्चस्व के लिए शुरू टैरिफ वार पूरे देश के लिए एक मौका है. पर, योगी सरकार द्वारा कानून व्यवस्था, वैश्विक स्तर की बुनियादी सुविधाओं (एक्सप्रेस वे, सामान्य एवं इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अंतरराज्यीय जलमार्ग) का विस्तार, भरपूर मानव संसाधन के नाते सस्ता श्रम, सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएसई) को बढ़ावा देने के कारण उत्तर प्रदेश की संभावनाएं अन्य राज्यों की तुलना में बढ़ जाती हैं.

सरकार इन संभावनाओं को हकीकत में बदलने का संभव प्रयास भी कर रही है. सरकार नई निर्यात नीति लाने जा रही है. इसमें इन्वेस्ट यूपी को और प्रभावी एवं पारदर्शी बनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश के उत्पादों की देश-दुनिया में ब्रांडिंग के लिए सरकार ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में इंटरनेशनल ट्रेड शो भी आयोजित करती है. इस साल भी 25 से 27 सितंबर तक इसका आयोजन किया जाएगा. आयोजन का पार्टनर देश वियतनाम होगा. इसमें भारत सहित 70 देशों के लाखों लोग ब्रांड यूपी से रूबरू होंगे.

इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए इस बार महाराष्ट्र, दक्षिण भारत के प्रमुख राज्यों और दिल्ली ,जयपुर, अहमदाबाद और इंदौर आदि प्रमुख शहरों एवं एयरपोर्ट्स तथा रेलवे स्टेशनों पर इनका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा. देश-दुनिया में ब्रांड यूपी के प्रचार प्रसार के लिए प्रस्तावित निर्यात नीति में निर्यात संवर्धन कोष भी बनेगा.

इस संभावना को वास्तविकता में बदलने के लिए राज्य सरकार अब एक नई निर्यात नीति पेश करने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा “इस पहल के तहत सरकार ‘इन्वेस्ट यूपी’ को और अधिक कुशल और पारदर्शी बनाएगी, ताकि निवेशकों की सहज भागीदारी सुनिश्चित हो और विदेशी निवेश को बढ़ावा मिले।

यूपी पहले से ही चमड़ा और जूते के निर्यात में देश में अग्रणी है, इस क्षेत्र में भारत के कुल निर्यात में इसका 46 प्रतिशत योगदान है। इस स्थिति को और मजबूत करने के लिए सरकार एक समर्पित चमड़ा और फुटवियर नीति पेश करने जा रही है, जिससे तमिलनाडु के बाद यूपी ऐसा करने वाला दूसरा राज्य बन जाएगा। इस नीति से कानपुर, उन्नाव और आगरा जैसे क्षेत्रों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button