अजय देवगन: “शैतान 2” की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हुआ
स्टार्स के नए एडिशन के साथ एक्शन कॉमेडी फ़िल्म सन ऑफ़ सरदार का सीक्वल शुरू
गोलमाल, सिंघम, धमाल और दृश्यम समेत सबसे ज्यादा सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी फ़िल्में देने वाले एकमात्र भारतीय अभिनेता बने अजय देवगन
सुपरहिट फ़्रेंचाइज़ी फ़िल्मों के सबसे सक्सेसफुल सीक्वल बनाने वाले अजय देवगन ने कल ही यूनाइटेड किंगडम में सन ऑफ़ सरदार 2 की शूटिंग शुरू की थी । अजय देवगन ने स्टार्स के नए एडिशन के साथ एक्शन कॉमेडी फ़िल्म सन ऑफ़ सरदार का सीक्वल शुरू किया है ।
इसी बीच बॉलीवुड हंगामा को पता चला है कि, अजय देवगन अपनी एक और सुपरहिट फ़िल्म शैतान (2024) के दूसरे पार्ट को लाने की भी तैयारी कर रहे हैं । हमें पता चला है कि, मेकर्स ने शैतान के सीक्वल पर काम शुरू कर दिया है । इसका मतलब है कि अजय देवगन भारतीय सिनेमा के एकमात्र अभिनेता हैं जो आठ फ़िल्म फ़्रैंचाइज़ी का हिस्सा हैं ।
शैतान 2 बनाएँगे अजय देवगन
बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, “शैतान 2 की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है । एक बार स्क्रिप्ट तय हो जाने के बाद, अजय देवगन के साथ मिलकर मेकर्स तय करेंगे कि फिल्म कब फ्लोर पर आनी चाहिए । पहला भाग साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक था और इसे काफ़ी पसंद किया गया था । इसलिए, अब मेकर्स को लगता है कि, यदि सही स्क्रिप्ट होगी तो नेक्स्ट पार्ट भी दर्शकों को पसंद आएगा और इसलिएवे स्क्रिप्ट को परफ़ेक्ट बनाने में पूरा समय ले रहे हैं। जब एक बार स्क्रिप्ट हर लिहाज़ से उनकी कसौटी पर खरी उतर जाएगी उसके बाद ही वह शैतान 2 के लिए आगे बढ़ेंगे ।”
सूत्र ने आगे कहा, “शैतान 2 और सन ऑफ़ सरदार 2 के साथ अजय देवगन ने सबसे ज़्यादा सफल फ़्रैंचाइज़ी में काम करने वाले एकमात्र भारतीय अभिनेता होने का दर्जा हासिल कर लिया है । हर फ़िल्म में उनके एक्शन और ड्रामा से लेकर रोमांस और कॉमेडी तक को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया है ।”
अजय देवगन की ये 8 फ्रैंचाइज़ी फ़िल्में हैं- गोलमाल (4 फ़िल्में), सिंघम (रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फ़िल्मों सिम्बा और सूर्यवंशी में दिखाई देने वाली 2 फ़िल्में), धमाल (तीसरे भाग, टोटल धमाल में अजय की मौजूदगी वाली 3 फ़िल्में), दृश्यम (2 फ़िल्में), रेड (इस साल सीक्वल रिलीज़ होने की उम्मीद है), दे दे प्यार दे (सीक्वल 1 मई, 2025 को रिलीज़ होगी), सन ऑफ़ सरदार और शैतान ।
सूत्र ने अंत में कहा, “विश्व स्तर पर, फ्रैंचाइज़ी फ़िल्मों का ट्रेंड काफ़ी लोकप्रिय हो गया है, प्रशंसक अपने पसंदीदा अभिनेताओं को उनकी प्रतिष्ठित भूमिकाओं को दोहराते हुए देखने के लिए उत्सुकहैं। अजय देवगन भी इस ट्रेंड को फ़ोलो करते हुए अपनी कई सुपरहिट फ़िल्मों के सीक्वल को ला रहे हैं ।”