क्या मंगोलिया में पुतिन की होगी गिरफ्तारी?
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मॉस्को में कहा, 'मंगोलिया के हमारे साझेदारों के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं. बेशक, राष्ट्रपति की यात्रा के सभी पहलुओं को सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है.'
यूक्रेन ने मंगोलिया से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अगले सप्ताह देश की यात्रा से पहले गिरफ्तार करने की अपील की है. यह अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) के किसी सदस्य देश की उनकी पहली यात्रा है. बता दें ICC ने रूसी राष्ट्रपति की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है.
अदालत ने आरोप लगाया कि पुतिन युद्ध अपराधों के लिए जिम्मेदार हैं. युद्ध शुरू होने के बाद से वे यूक्रेन से रूस में बच्चों के अवैध निर्वासन को रोकने में विफल रहे हैं. मॉस्को ने इन आरोपों से इनकार किया था और वारंट को ‘अपमानजनक’ बताया था.
क्या मंगोलिया के लिए जरूरी है पुतिन को गिरफ्तार करना?
आईसीसी के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि मंगोलियाई अधिकारियों का आईसीसी के नियमों का पालन करना ‘दायित्व’ है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें गिरफ़्तार किया जाना ज़रूरी है.
क्रेमलिन ने कहा कि उसे इस यात्रा के बारे में ‘कोई चिंता’ नहीं है, जो अगले मंगलवार को होने वाली है.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मॉस्को में कहा, ‘मंगोलिया के हमारे साझेदारों के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं. बेशक, राष्ट्रपति की यात्रा के सभी पहलुओं को सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है.’
ICC के प्रवक्ता ने क्या कहा?
ICC के प्रवक्ता डॉ. फदी अल-अब्दल्लाह ने कहा कि न्यायालय के सदस्य देशों – जिनमें मंगोलिया भी शामिल है – का ‘रोम संविधि के अध्याय IX के अनुसार सहयोग करने का दायित्व है.’ बता दें इस समझौते तहत न्यायालय की स्थापना की गई थी.
समझौते में कहा गया है कि कुछ परिस्थितियों में राज्यों को गिरफ्तारी करने के दायित्व से छूट दी जा सकती है, जहां वे किसी अन्य राज्य के साथ ‘संधि दायित्व का उल्लंघन’ करने के लिए मजबूर हो या जहां यह किसी तीसरे राज्य के व्यक्ति या संपत्ति की राजनयिक प्रतिरक्षा’ का उल्लंघन हो.
डॉ. अल-अब्दुल्ला ने कहा, ‘असहयोग की स्थिति में, आईसीसी के जज इस संबंध में निष्कर्ष निकाल सकते हैं और सदस्य देशों की सभा को इसकी सूचना दे सकते हैं. इसके बाद सभा को कोई उचित कदम उठाना होगा.’
बता दें ICC के पास संदिग्धों को गिरफ़्तार करने का कोई अधिकार नहीं है, और वह केवल अपने सदस्य देशों के भीतर ही अधिकार क्षेत्र का प्रयोग कर सकता है.
यूक्रेन ने की ये अपील
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे उम्मीद है कि मंगोलिया ‘इस तथ्य की जानकारी रखता है कि व्लादिमीर पुतिन एक युद्ध अपराधी हैं.’
मंत्रालय ने ने देश के अधिकारियों से रूसी नेता को गिरफ्तार करने और उन्हें नीदरलैंड में ICC के मुख्यालय, द हेग में अभियोजकों को सौंपने की अपील की.
वारंट की वजह से पुतिन ने रद्द किया था ये दौरा
पिछले साल पुतिन ने आईसीसी वारंट जारी होने के बाद दक्षिण अफ्रीका में एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने का दौरा रद्द कर दिया था.
न्यायालय के हस्ताक्षरकर्ता के रूप में, दक्षिण अफ़्रीका को अपने क्षेत्र में संदिग्धों को हिरासत में लेना चाहिए, लेकिन राष्ट्रपति रामफोसा ने चेतावनी दी कि रूस इसे युद्ध की घोषणा के रूप में देखेगा.
बाद में रामफोसा ने कहा कि रूसी नेता का भाग न लेने का निर्णय ‘पारस्परिक’ था.