क्या हरियाणा में AAP-कांग्रेस मिलकर लड़ेगी चुनाव?
AAP-कांग्रेस गठबंधन : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congres) के बीच गठबंधन पर अब दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी (Atishi) ने पार्टी के प्लान का खुलासा किया है.
AAP-कांग्रेस हरियाणा चुनाव के लिए : गठबंधन हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अगले महीने होने वाली वोटिंग से पहले कांग्रेस पार्टी में मंथन का दौर जारी है और सोमवार को कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें उम्मीदवारो के नाम पर चर्चा हुई. इसके साथ ही राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं से हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर सुझाव मांगा. कांग्रेस के साथ गठबंधन पर अब आप का रिएक्शन आया है और गठबंधन पर दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने पार्टी के प्लान का खुलासा किया है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस और आप ने लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली और हरियाणा में गठबंधन में चुनाव लड़ा था.
कांग्रेस से गठबंधन पर आतिशी ने क्या दिया बयान?
हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा, ‘राहुल गांधी ने कांग्रेस के नेताओं से राय मांगी है और इसका जवाब उनके कांग्रेस के नेता देंगे. हमें मीडिया से यह खबर मिली है. हरियाणा में गठबंधन पर जब अरविंद केजरीवाल बाहर आएंगे उसके बाद ही इस पर फैसला हो पाएगा.’
सभी 90 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही आप
आप हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार हम सभी 90 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. हर विधानसभा में हमारी बैठकें हो रही हैं. हम लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. हम 15 दिनों में 40 और कार्यक्रम आयोजित करेंगे. आम आदमी पार्टी 90 सीटों पर पूरी तैयारी कर रही है. आम आदमी पार्टी बहुमत की सरकार बनाने के लिए, व्यवस्था परिवर्तन के लिए, भाजपा की अहंकारी और तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संघर्ष कर रही है.’ हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘यह फैसला हाईकमान करेगा.’
5 अक्टूबर को मतदान, 8 को को आएंगे नतीजे
बता दें कि हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा और 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. सभी सीटों के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. इससे पहले हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान होना था और 4 अक्टूबर को मतों की गिनती होने वाली थी. लेकिन, बिश्नोई समाज के त्योहार आसोज अमावस्या की वजह से बीजेपी ने चुनाव आयोग से तारीख को आगे बढ़ाने की अपील की थी, जिसे चुनाव आयोग ने स्वीका कर लिया और मतदान की तारीख बदल दी.