एक ही ओवर में पांच विकेट का रिकॉर्ड , कौन था वो खूंखार बॉलर?
क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. कई रिकॉर्ड्स इस परिभाषा को सही साबित करते हैं. इसमें से एक रिकॉर्ड टी20 के आखिरी ओवर में 5 विकेट का है, जिसे सोचना भी असंभव लगता है.
टी20 फॉर्मेट में 5 विकेट लेना बल्लेबाज के तूफानी शतक से कम नहीं है. वहीं, जब कोई गेंदबाज इस फॉर्मेट में हैट्रिक निकाल ले तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. ये वो रिकॉर्ड हैं जो हमने सुने हैं, लेकिन यदि हम कहें कि टी20 के आखिरी ओवर में 5 विकेट की तो शायद ही इसपर कोई विश्वास करे. लेकिन हम ऐसे भारतीय गेंदबाज की बात कर रहे हैं जिसने ‘क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल’ इस परिभाषा को सही साबित किया है.
डेब्यू मैच में हैट्रिक
इंटरनेशनल क्रिकेट में भले ही अभिमन्यु लकी न साबित हुए हों लेकिन घरेलू टूर्नामेंट्स उनकी किस्मत मानों मेहरबान नजर आई हो. उन्होंने रणजी में अपना डेब्यू ही यादगार बना दिया था. उन्होंने साल 2009 में उन्होंने कर्नाटक की तरफ से डेब्यू करते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ 60वें ओवर खलबली मचा दी. अभिमन्यु ने इस ओवर में पीयूष चावला, आमिर खान तथा आरपी सिंह को लगातार आउट कर हैट्रिक हासिल की.
टी20 में कर दिया था चमत्कार
अभिमन्यु का नाम तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने टी20 के आखिरी ओवर में पंजा खोल चमत्कार कर दिया. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में उन्होंने इतिहास रचा. आखिरी ओवर फेंकने आए मिथुन ने पहली गेंद से विकेटों का सिलसिला शुरू किया. उन्होंने ओवर की पहली चार गेंदों पर हिमांशु राणा, राहुल तेवतिया, सुमित कुमार और अमित मिश्रा आउट कर खलबली मचा दी. इसके बाद एक वाइड फेंकी और 5वीं बॉल पर जयंत यादव का विकेट लेकर एक ही ओवर में पंजा खोल दिया. उनके इस स्पेल को आज भी याद किया जाता है.