चिट्ठी बाथरूम में किसने रखी पीछे वजह थी क्या

मुंबई: जयपुर से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट के बाथरूम में प्लेन को बम से उड़ाने की चिट्ठी मिली है। गनीमत ये रही कि फ्लाइट जब लैंड हो गई, उसके बाद एक एयरलाइंस के स्टाफ को बाथरूम में चिट्ठी मिली। फ्लाइट की नॉर्मल लैंडिंग हुई थी और पैसेंजर के उतरने के बाद 9 बजे के आसपास वह चिट्ठी फ्लाइट के बाथरूम में मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। फ्लाइट की जांच की गई, जिसमें पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह चिट्ठी बाथरूम में किसने रखी और उसके पीछे क्या वजह थी।

महिला की मौत के बाद इंडिगो विमान की आपात लैंडिंग कराई गई
हालही में ये खबर भी सामने आई थी कि इंडिगो एयरलाइंस के मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान में सवार 89 वर्षीय महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई, जिसके बाद रविवार रात छत्रपति संभाजीनगर के चिकलठाणा हवाई अड्डे पर विमान की आपात लैंडिंग कराई गई।

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की सुशीला देवी मुंबई से विमान में सवार हुई थीं और उड़ान के दौरान ही उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी थी। अधिकारी के अनुसार, मेडिकल इमरजेंसी के चलते विमान ने रात करीब 10 बजे चिकलठाणा हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की।

हवाई अड्डे पर मौजूद चिकित्सा टीम ने महिला की जांच की लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, ‘मुंबई से वाराणसी जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई-5028 को छह अप्रैल को आपातस्थिति के कारण औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर) की ओर मोड़ दिया गया था। फौरन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के बावजूद यात्री की हालत में सुधार नहीं हुआ और उन्हें विमान में ही मृत घोषित कर दिया गया।’

विमानन कंपनी ने कहा कि उसने विमान में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की भलाई के लिए सभी मानक सुरक्षा संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया। बयान में कहा गया कि इंडिगो मृतक के परिजनों के संपर्क में है और आवश्यकतानुसार सहायता प्रदान कर रही है। हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि एमआईडीसी सिडको थाना पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं, जिसके बाद विमान वाराणसी के लिए रवाना हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button