कौन हैं भारत-अमेरिकी स्पेस मिशन के लिए चुना गया प्राइम एस्ट्रोनॉट
भारतीय इसरो और अमेरिका एक स्पेस मिशन शुरू कर रहे हैं, जिसमें इसरो के शुभांशु शुक्ला को प्राइम एस्ट्रोनॉट चुना गया है. शुभांशु, राकेश शर्मा के बाद स्पेस में जाने वाले दूसरे भारतीय एस्ट्रोनॉट होंगे.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को भारत-अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) मिशन के लिए चुना गया है. शुक्ला इस मिशन के प्राइम एस्ट्रोनॉट होंगे और उनके साथ ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर को बैकअप में रखा गया है. बता दें कि इस स्पेस मिशन को इसरो और अमेरिका के एक्सिओम स्पेस इंक दोनों मिलकर कर रहे हैं और शुभांशु इस मिशन मे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. भारत के पहले एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा थे और अब उनके बाद शुभांशु शुक्ला स्पेस की सैर करने वाले हैं.
कौन हैं शुभांशु शुक्ला ?
शुभांशु शुक्ला को हाल ही में प्रमोट किया गया है. शुक्ला एक फाइटर कॉम्बैट लीडर और एक टेस्ट पायलट हैं, जिनके पास लगभग 2,000 घंटे की उड़ान का अनुभव है औरउन्हें 17 जून 2006 को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू दल में कमीशन मिला था. शुक्ला का जन्म 10 अक्टूबर 1985 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ था. शुक्ला ने एनडीए से पढ़ाई की है. सुखोई-30MKI, मिग-21, मिग-29, एएन-32, डोर्नियर, हॉक और जगुआर कुछ ऐसे विमान हैं जिन्हें शुक्ला ने उड़ाया है.
शुक्ला कारगिल युद्ध की बहादुरी की कहानियों से प्रेरित होकर सशस्त्र बलों में शामिल हुए. युद्ध 1999 में शुरू हुआ था जब वह सिर्फ 14 साल के थे और इस ऐतिहासिक घटना ने उनकी भविष्य की महत्वाकांक्षाओं को आकार दिया. 39 साल की उम्र में, वह अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं.