कौन है मार्क कार्नी? ट्रूडो की जगह बनेंगे कनाडा के नए PM
कनाडा को अपना नया नेता मिल गया है. जस्टिन ट्रूडो की जगह लिबरल पार्टी के नए नेता के तौर पर मार्क कार्नी को चुन लिया गया है. मार्क कार्नी अब जल्द ही देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

मार्क कार्नी कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के नए नेता चुन लिए गए हैं. मार्क कार्नी, पहले बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर रह चुके हैं, अब कनाडा की लिबरल पार्टी के नए नेता चुने गए हैं और जल्द ही देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. वह जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में इस्तीफा दे दिया था.
कौन हैं मार्क कार्नी
मार्क कार्नी का जन्म कनाडा के फोर्ट स्मिथ, नॉर्थवेस्ट टेरिटोरीज़ में हुआ था और वे एडमोंटन में पले-बढ़े. उन्होंने अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की और फिर आगे की शिक्षा के लिए यूनाइटेड किंगडम गए. 1995 में उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में मास्टर और डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की.
बैंक ऑफ कनाडा, बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर
2008 में कार्नी को बैंक ऑफ कनाडा का गवर्नर चुना गया था. उनके बेहतरीन नेतृत्व को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली और 2010 में टाइम मैगज़ीन ने उन्हें दुनिया के 25 सबसे प्रभावशाली नेताओं में शामिल किया. 2011 में उन्हें ‘सबसे विश्वसनीय कनाडाई’ होने का खिताब भी मिल चुका है. इसके अलावा 2012 में यूरोमनी मैगज़ीन ने उन्हें ‘सेंट्रल बैंक गवर्नर ऑफ द ईयर’ ऐलान किया था. 2013 में मार्क कार्नी यूनाइटेड किंगडम चले गए और बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर बने. वे इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले गैर-ब्रिटिश नागरिक थे. उन्होंने इस पद पर 2020 जिम्मेदारियां निभाईं.
UN में विशेष दूत भी रह चुके हैं कार्नी
कार्नी संयुक्त राष्ट्र में जलवायु परिवर्तन और वित्त के लिए विशेष दूत के रूप में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा वे ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट में ट्रांज़िशन इन्वेस्टिंग के चीफ भी रह चुके हैं. हालांकि उन्होंने ये पद छोड़कर कनाडा की लिबरल पार्टी का नेतृत्व करने का फैसला किया. पार्टी के नेता के रूप में उनके चुनाव के बाद, वे अब देश के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
परिवार और निजी जीवन
मार्क कार्नी की पत्नी डायना फॉक्स एक ब्रिटिश अर्थशास्त्री हैं, जो विकासशील देशों पर महारत रखती हैं. दोनों की मुलाकात ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी. डायना एक ब्रिटिश परिवार से आती हैं, उनके पास कनाडा और ब्रिटेन दोनों देशों की नागरिकता है. दोना के चार बच्चे हैं. पहले वे टोरंटो में रहते थे, फिर ओटावा के रॉकक्लिफ पार्क इलाके में चले गए.