पहाड़ों में ‘सफेद आफत’ का कहर, दिल्ली-NCR में गर्मी की आहट, इन राज्यों में सितम ढाएगी बारिश
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी होने की भी संभावना है. राजस्थान के कई इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक बढ़ गया है.

उत्तर भारत में एक ओर जहां फरवरी का महीना जाते ही गर्मी का एहसास होने लगा था तो वहीं अब मार्च आते ही तेज हवा और हल्की ठंडी का एहसास होने लगा है. लोगों ने वापस से स्वेटर-जैकेट पहनना शुरु कर दिया है. दिल्ली NCR का हाल भी कुछ ऐसी ही है, हालांकि सर्द हवा की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली NCR में कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने वाला है.
इन राज्यों में बारिश बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में कुछ राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्नू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं उत्तराखंड, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान शून्य से नीचे जा चुका है. उत्तर भारत में तेज हवाओं के कारण ठंड में इजाफा हुआ है. इसके अलावा सिक्किम असम और बिहार में भी बारिश होने के आसार हैं.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबित राजस्थान में आने वाले कुछ दिनों में तापामन सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक रहने वाला है. राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बीते 24 घंटों में भी राज्य का मौसम शुष्क रहा है. इस दौरान बाड़मेर में 36.4 के साथ सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. वहीं फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश का हाल
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से तेज हवा के कारण वातावरण में हल्की ठंडक महसूस की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 12 मार्च तक मौसम साफ रहने वाला है. इस दौरान तापमान में वृद्धि होने की संभावना है, जिसके चलते राज्य में गर्मी का असर अधिक बढ़ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में मार्च के महीने में भीषण गर्मी हो सकती है.