विनोद कांबली को कौन-सी बीमारी है?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते ठाणे के आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन वे अभी भी पूरी तरह से खतरे से बाहर नहीं हैं.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते ठाणे के आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी तबीयत शनिवार रात अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. 52 वर्षीय कांबली की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन वे अभी भी पूरी तरह से खतरे से बाहर नहीं हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनोद कांबली पिछले कुछ वर्षों से कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं. उनकी मुख्य समस्या ब्लड सर्कुलेशन और खून के थक्कों से जुड़ी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में कांबली ने अपनी सेहत के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया कि उन्हें पेशाब से संबंधित समस्या (urine infection) हो रही थी, जिसके कारण उन्हें तीन बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. कांबली ने यह भी शेयर किया कि उनका सिर चकराने लगा था और वे बेहोश होकर गिर पड़े थे.
क्या है खून के थक्के बनने की समस्या?
कांबली के स्वास्थ्य मुद्दों में सबसे प्रमुख समस्या दिमाग में खून के थक्के बनने की है. इसे मेडिकल भाषा में ‘ब्लड क्लॉटिंग’ कहा जाता है. जब दिमाग में खून के फ्लो में रुकावट आती है, तो थक्के बन जाते हैं, जिससे स्ट्रोक, चक्कर आना या बेहोशी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं:
हार्ट सर्जरी: कांबली ने 2013 में दो हार्ट सर्जरी करवाई थीं, जिससे उनकी ब्लड सर्कुलेशन प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है.
हाई ब्लड प्रेशर: हाई ब्लड प्रेशर के कारण खून के थक्के बनने की संभावना बढ़ जाती है.
लाइफस्टाइल से जुड़ी समस्याएं: अनियमित खानपान, शारीरिक गतिविधियों की कमी और बढ़ती उम्र के कारण इस समस्या का खतरा और बढ़ जाता है.
डॉक्टरों की सलाह
डॉक्टरों का कहना है कि खून के थक्के बनने की समस्या को नियंत्रित करने के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच, बैलेंस डाइट और दवाओं का सेवन बेहद जरूरी है. जो लोग पहले से ही हार्ट सर्जरी करा चुके हैं, उन्हें खासतौर पर अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए.
कांबली ने क्या कहा?
कांबली ने बताया कि पिछले महीने उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि उनकी पत्नी और बच्चे उन्हें संभालने आए. उन्होंने कहा कि मुझे पेशाब से संबंधित समस्या हो रही थी। मेरा बेटा, जीसस क्रिस्टियानो, मुझे संभालने आया और मेरी बेटी और पत्नी ने भी मेरी मदद की. मेरी स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि डॉक्टर ने तुरंत मुझे भर्ती होने की सलाह दी.
सचिन तेंदुलकर ने की मदद
कांबली ने यह भी खुलासा किया कि उनकी सेहत और फाइनेंशियल दिक्कतों में उनके बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर ने उनका साथ दिया. सचिन ने मेरी आर्थिक रूप से मदद की और मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा.