दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंभू शिवलिंग कहां है? जिसका बढ़ता जा रहा है आकार
भारत में कई प्राचीन और चमत्कारिक शिव मंदिर हैं. साथ ही वह मंदिर भी है जहां दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग है और वह लगातार बड़ा ही होता जा रहा है.
दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग : छत्तीसगढ़ राज्य में एक ऐसा शिव मंदिर है जो अद्भुत है. यह मंदिर गरियाबंद में स्थित है. यहां एक स्वयंभू शिवलिंग है. यह प्राकृतिक शिवलिंग काफी प्राचीन है और गुजरते समय के साथ इसका आकार बढ़ता जा रहा है. इस मंदिर का नाम है भूतेश्वरनाथ मंदिर. इसे भूतेश्वर महादेव मंदिर भी कहते हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग है और करीब 80 फीट ऊंचा है. इस शिवलिंग के दर्शन करने के लिए देश-दुनिया से लोग आते हैं.
इस मंदिर को लेकर यह भी कहा जाता है कि घने जंगलों में मौजूद इस शिवलिंग के पास से बैलों के हुंकारने की आवाज आती थी, लेकिन पास जाकर देखने पर कोई जानवर नजर नहीं आता था. तब इस टीले की पूजा-अर्चना शुरू हुई और यहां मंदिर बनाया गया. अब यह टीला विशाल शिवलिंग का आकार ले चुका है.
भोजपुर में भी विशाल शिवलिंग
इसके अलावा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पास भोजपुर नामक जगह पर 18 फीट ऊंचा शिवलिंग है. माना जाता है कि भोजेश्वर मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी के भोजपुर में परमार राजा ‘भोज’ द्वारा किया गया था.