यूपी के मौसम का हाल

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोहरा देखने को नहीं मिला है। मौसम विभाग ने प्रदेश में कोहरा न पड़ने का कारण पश्चिमी विक्षोभ को बताया है। बीते सोमवार और मंगलवार को हुई हल्की बूंदाबांदी के कारण बीते 48 घंटे में उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इस कारण ठंड बढ़ गई है। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को मौसम साफ हो गया। अब मौसम विभाग ने बताया है कि 27 दिसंबर से दोबारा बारिश शुरू होने से पहले यही स्थिति बने रहने की संभावना है।

लखनऊ में 0.5 मिलीमीटर बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इस कारण दिन के तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। दोपहर में निकली धूप के कारण लखनऊ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार को भी बारिश हुई और आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि, दोपहर में हल्की धूप निकली। इस कारण क्रिसमस के लिए मौसम खुशगवार रहा।

29 दिसंबर से शीतलहर की संभावना
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में रात के तापमान में हल्की वृद्धि होगी और 27 दिसंबर की तारीख से तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके बाद 29 दिसंबर की तारीख से मौसम और ठंडा हो जाएगा। इस कारण पूरे उत्तर प्रदेश में शीतलहर चलने की संभावना है।

बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग की ओर से किसानों को चेतावनी जारी की गई है। उनसे कहा गया है कि वे संभावित बारिश और ओलावृष्टि से फसलों की रक्षा के लिए जरूरी उपाय कर के रखें। वहीं, हाल ही में हुई बारिश के कारण यूपी के विभिन्न जिलों में AQI में भी सुधार हुआ है। लखनऊ में 182, मेरठ में 178, प्रयागराज में 109, आगरा में 102, गोरखपुर में 97, हापुड़ में 93 और कानपुर में 78 AQI दर्ज किया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button