आईपीएल में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने विराट!

एक और रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

अहमदाबाद: आईपीएल 2024 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। हालांकि, विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और 24 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के दौरान 29 रन बनाते ही विराट ने एक खास मुकाम हासिल किया। वह आईपीएल में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
विज्ञापन
RCB vs RR: Virat Kohli became first batter to complete 8000 runs in IPL, also equals Chris Gayle record
2 of 4
विराट कोहली – फोटो : IPL/BCCI
आईपीएल में उनसे ज्यादा रन किसी ने नहीं बनाए हैं। उनके नाम फिलहाल आईपीएल में 252 मैचों की 244 पारियों में 38.67 की औसत और 131.97 के स्ट्राइक रेट से 8004 रन हैं। इनमें आठ शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं। सबसे खास बात तो यह है कि उनके और दूसरे नंबर पर मौजूद शिखर धवन के बीच 1235 रन का अंतर है। धवन के नाम आईपीएल में 6769 रन हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन
खिलाड़ी मैच पारी रन स्ट्राइक रेट 100 50
विराट कोहली 252* 244 8004 131.97 8 55
शिखर धवन 222 221 6769 127.14 2 51
रोहित शर्मा 257 252 6628 131.14 2 43
डेविड वॉर्नर 184 184 6565 139.77 4 62
सुरेश रैना 205 200 5528 136.73 1 39
एमएस धोनी 264 229 5243 137.53 0 24
एबी डिविलियर्स 184 170 5162 151.68 3 40

RCB vs RR: आईपीएल में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने विराट, एक और रिकॉर्ड भी किया अपने नाम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 22 May 2024 08:25 PM IST
RCB vs RR: Virat Kohli became first batter to complete 8000 runs in IPL, also equals Chris Gayle record
1 of 4
आईपीएल 2024 – फोटो : IPL/BCCI
ReactionsReactionsReactions7

आईपीएल 2024 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। हालांकि, विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और 24 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के दौरान 29 रन बनाते ही विराट ने एक खास मुकाम हासिल किया। वह आईपीएल में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
विज्ञापन
RCB vs RR: Virat Kohli became first batter to complete 8000 runs in IPL, also equals Chris Gayle record
2 of 4
विराट कोहली – फोटो : IPL/BCCI
आईपीएल में उनसे ज्यादा रन किसी ने नहीं बनाए हैं। उनके नाम फिलहाल आईपीएल में 252 मैचों की 244 पारियों में 38.67 की औसत और 131.97 के स्ट्राइक रेट से 8004 रन हैं। इनमें आठ शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं। सबसे खास बात तो यह है कि उनके और दूसरे नंबर पर मौजूद शिखर धवन के बीच 1235 रन का अंतर है। धवन के नाम आईपीएल में 6769 रन हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन
खिलाड़ी मैच पारी रन स्ट्राइक रेट 100 50
विराट कोहली 252* 244 8004 131.97 8 55
शिखर धवन 222 221 6769 127.14 2 51
रोहित शर्मा 257 252 6628 131.14 2 43
डेविड वॉर्नर 184 184 6565 139.77 4 62
सुरेश रैना 205 200 5528 136.73 1 39
एमएस धोनी 264 229 5243 137.53 0 24
एबी डिविलियर्स 184 170 5162 151.68 3 40
विज्ञापन

Trending Videos

विराट ने इस मामले में की गेल की बराबरी
इस सीजन अब तक विराट कोहली 15 पारियों में 61.75 की औसत और 154.69 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बना चुके हैं। इनमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। इससे पहले 2016 सीजन में विराट ने 16 मैचों में 81.08 की औसत और 152.03 के स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे। विराट आईपीएल में दो सीजन में 700+ रन बनाने वाले पहले भारतीय और ओवरऑल दूसरे खिलाड़ी हैं। उनके अलावा ऐसा क्रिस गेल ने किया है। गेल ने आईपीएल 2012 में 15 मैचों में 61.08 की औसत और 160.74 के स्ट्राइक रेट से 733 रन और आईपीएल 2013 में 16 मैचों में 59 की औसत और 156.29 के स्ट्राइक रेट से 708 रन बनाए थे।

चहल के नाम भी रिकॉर्ड
इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। चहल आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक इस लीग में 205 विकेट लिए हैं। वह इस लीग में 200+ विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले गेंदबाज भी हैं। बेंगलुरु के खिलाफ एलिमिनेटर में उन्होंने विराट कोहली को पवेलियन भेजा। इस विकेट के साथ वह राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज भी बन गए। चहल ने राजस्थान के लिए अब तक 66 विकेट लिए हैं। इस मामले में उन्होंने सिद्धार्थ त्रिवेदी को पीछे छोड़ा। त्रिवेदी ने राजस्थान के लिए आईपीएल में 65 विकेट लिए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button