वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ

जनरल उपेंद्र द्विवेदी: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी अगले आर्मी चीफ होंगे. फिलहाल वह भारतीय सेना के वाइस चीफ हैं. इसी महीने जनरल मनोज पांडे रिटायर हो जाएंगे. उनको हाल ही में मोदी सरकार ने एक महीने का सेवा विस्तार दिया था, जो खत्म होने जा रहा है.
मौजूदा आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे 30 जून 2024 को रिटायर हो जाएंगे. 1 जुलाई 1964 को जन्मे द्विवेदी को 15 दिसंबर 1984 को भारतीय सेना के जम्मू-कश्मीर राइफल्स के इन्फेंट्री डिविजन में कमीशन मिला था. अपने करीब 40 साल के करियर में उन्होंने कितनी ही कमांड, स्टाफ, इंस्ट्रक्शनल और फॉरेन अपॉइंटमेंट्स पर काम किया है. वह कमांड ऑफ रेजिमेंट (18 जम्मू-कश्मीर राइफल्स), ब्रिगेड (26 सेक्टर असम राइफल्स), डीआईजी, असम राइफल्स (ईस्ट) और 9 कॉर्प्स की अगुआई कर चुके हैं.
रह चुके हैं वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ
लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर रहते हुए इस जांबाज अफसर ने 2022-2024 तक बेहद अहम और संवेदनशील पद जैसे डायरेक्टर जनरल इन्फेंट्री एंज जनरल ऑफि कमांडिंग इन चीफ (हेडक्वॉर्टर नॉर्दर्न कमांड) की जिम्मेदारी संभाली है. इसके बाद उनको वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बनाया गया.
ले. जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सैनिक स्कूल रीवा, नेशनल डिफेंस कॉलेज और यूएस आर्मी वॉर कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़ाई की है. इसके अलावा वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और आर्मी वॉर कॉलेज महू में भी कोर्स किया है. उन्होंने डिफेंस एंड मैनेजमेंट स्टडीज में एमफिल और स्ट्रैटेजिक स्टडीज एंड मिलिट्री साइंसेज में मास्टर्स की है.
कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है
ले. जनरल द्विवेदी को परम विशिष्ठ सेवा मेडल, अति विशिष्ठ सेवा मेडल, हाई एल्टिट्यूड मेडल, स्पेशल सर्विस मेडल, विदेश सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. भारत सेना के हथियारों को आधुनिक बनाने में भी उन्होंने काफी योगदान दिया है. आत्मनिर्भर भारत स्कीम के तहत वह स्वदेशी हथियारों को शामिल करने में लगे रहे.
उन्हें यूएसएडब्ल्यूसी, कार्लिस्ले, यूएसए में नेशनल डिफेंस कॉलेज के बराबर कोर्स में ‘प्रतिष्ठित फेलो’ के रूप में सम्मानित किया जा चुका है. ले. जनरल द्विवेदी की शादी सुनीता द्विवेदी से हुई है, जो साइंस ग्रेजुएट हैं और घर संभालती हैं. सुनीता द्विवेदी आरुषी नाम की एक संस्था से जुड़ी हुई हैं, जो भोपाल में दिव्यांग बच्चों के लिए काम करता है. इस कपल की दो बेटियां हैं.