यूपीआई बन जाएगा क्रेड‍िट कार्ड, जानिये कैसे ?

एनपीसीआई : एनपीसीआई की तरफ से आरबीआई के सहयोग से ग्राहकों के ल‍िए नई सुव‍िधा को शुरू क‍िया जा रहा है. इस सुव‍िधा के तहत आप अपने यूपीआई को क्रेड‍िट कार्ड की तरह यूज कर सकेंगे. अभी यह सुव‍िधा कुछ ही बैंक के कस्‍टमर को म‍िलेगी.

यूपीआई क्रेडिट लाइन : अगर आप भी यूपीआई यूज करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. यूपीआई यूजर्स को पहली बार ऐसी सुव‍िधा का फायदा म‍िलने जा रहा है, ज‍िसका अनुभव आपके ल‍िए एकदम नया होगा. अब आप भी यूपीआई के जर‍िये द‍िल खोलकर खर्च कर सकेंगे, चाहे आपकी जेब में पैसा हो या नहीं. जी हां, देश में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) यूपीआई के जर‍िये नया स‍िस्‍टम ला रहा है, यह तरीका ब‍िल्‍कुल क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगा. पूरा स‍िस्‍टम बॉय नाउ, पे लेटर पर बेस्‍ड होगा.

आरबी‍आई की अनुमत‍ि के बाद इन बैंकों ने शुरू की सुव‍िधा

टाइम्‍स ऑफ इंड‍िया (TOI) में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने बैंकों को यूपीआई के जरिये ग्राहकों को क्रेडिट लाइन देने की इजाजत दे दी है. एक्सिस , एचडीएफसी , आईसीआईसीआई , इंडियन बैंक और पीएनबी समेत कई बैंक इस नई सुविधा को दे रहे हैं. क्रेडिट लाइन में ग्राहक को एक तय ल‍िमि‍ट तक का लोन मिलता है और जितना पैसा खर्च करते हैं, उतने पर ही ब्याज चुकाना होता है. यूपीआई की इस नई सुव‍िधा में आप बिना अपने बैंक अकाउंट से सीधे पैसे कम हुए बगैर शॉप‍िंग कर सकते हैं.

ग्राहकों को नहीं देनी होगी क‍िसी प्रकार की एक्‍सट्रा फीस

यह सुव‍िधा क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगी. इसका भुगतान एक न‍िश्‍च‍ित समय पर करना होता है. फिलहाल इस क्रेडिट का इस्तेमाल केवल दुकानों पर शॉप‍िंग के ल‍िए किया जा सकेगा. ग्राहक के इस सुव‍िधा को यूज करने पर दुकानदार को ही इस सर्व‍िस पर लगने वाली फीस का भुगतान करना होगा. नई सुविधा के लिए आपको क‍िसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. यह यूपीआई का ही नया फीचर है, जिसे यूज करने के लिए आपको किसी नए स‍िस्‍टम या नया प्रोसेस करने की जरूरत नहीं है.

बैंक अकाउंट से पैसे देने का सबसे आसान तरीका

यूपीआई को आठ साल पहले शुरू क‍िया गया था. अब यह इतना प्रचलि‍त हो गया है क‍ि यह दुकानों पर सीधे बैंक अकाउंट से पैसे देने का सबसे आसान तरीका बन गया है. इसमें भुगतान करने के ल‍िए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होती. यूपीआई पर भी क्रेडिट का यूज किया जा सकता है, जो लगभग-लगभग क्रेडिट कार्ड की ही तरह काम करता है. दुकानदारों को यूपीआई यूज करने में इसलिए भी ज्यादा फायदा होता है क्योंकि उन्हें क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर लगने वाले शुल्क से कम शुल्क देना होता है. यही कारण है क‍ि बड़ी संख्‍या में लोग यूपीआई यूज करना पसंद करते हैं.

सबसे ज्‍याद लोग शॉप‍िंग के ल‍िए कैश ही यूज कर रहे

एक रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन शॉपिंग के लिए करीब 53% लोग यूपीआई यूज करना पसंद करते हैं. इसके अलावा 30% लोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए डिजिटल वॉलेट या कार्ड (क्रेडिट या डेबिट) उपयोग करते हैं. दूसरी तरफ, दुकान पर जाकर सामान खरीदते समय करीब 75% लोग अभी भी कैश का ही इस्तेमाल करते हैं. हालांक‍ि, 25% लोग दुकान पर यूपीआई से पेमेंट करना पसंद करते हैं और वहीं 20% लोग डिजिटल वॉलेट या कार्ड यूज करते हैं.

एनपीसीआई ने कई सुव‍िधाएं शुरू कीं

एनपीसीआई की तरफ से पिछले कुछ साल में यूपीआई को और ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए कई सुविधाएं शुरू की गई हैं. पहले, यूपीआई लाइट को लॉन्च किया गया. इसमें आपके बैंक अकाउंट से एक न‍िश्‍च‍ित राशि किसी वर्चुअल वॉलेट में चली जाती है और आप उस पैसे का यूज छोटे पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं. इसमें आपको बार-बार पासवर्ड डालने या तेज इंटरनेट की जरूरत नहीं होती.

इसके बाद, एनपीसीआई ने Rupay कार्ड होल्‍डर्स को यह सुविधा दी कि वे अपने कार्ड को यूपीआई ऐप में जोड़ सकें और यूपीआई QR कोड स्कैन करके क्रेडिट कार्ड की तरह पेमेंट कर सकें. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से लॉन्च की गई ड‍िज‍िटल रुपये को भी यूपीआई के साथ किया जा सकता है. अब आप अपनी e रुपये वॉलेट से यूपीआई QR कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button