सुनसान गली में रासलीला रचा रहे थे अंकल

जीवन में हर एक चीज करने की एक उम्र होती है। उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर इंसान अलग-अलग काम करता है। उम्र से इतर अगर कोई कुछ उलटा-सीधा काम करता है तो वह उस व्यक्ति को शोभा नहीं देता। ऐसे में अगर आप किसी अधेड़ उम्र के अंकल को किसी कम उम्र की लड़की के साथ छिछोरी हरकतें करते देख लें तो जाहिर सी बात है कि आप भी उनके बारे में कुछ अच्छा नहीं सोचेंगे क्योंकि उम्र के मुताबिक ऐसे कार्य उन्हें बिल्कुल शोभा नहीं देते। सोशल मीडिया पर ऐसे कई लोगों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जो ऐसे कार्य करते पकड़े जाते हैं, जिसकी इजाजत उन्हें उनकी उम्र नहीं देती। हाल में एक ऐसे ही अंकल का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक सुनसान गली में छुपकर एक कम उम्र की लड़की के साथ रासलीला रचा रहे हैं।
सुनसान गली में रासलीला रचा रहे थे अंकल
वायरल वीडियो में यह देखा जा सकता है कि एक अंकल गली में छुप कर एक लड़की के साथ रोमांस कर रहे हैं। गली में मौजूद एक घर की बालकनी में खड़ा एक शख्स अंकल की इन हरकतों को अपने मोबाइल में कैद कर लेता है। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सुनसान गली स्कूटी के पास एक कमसिन लड़की खड़े होकर किसी का इंतजार कर रही है। तभी उस गली में तकरीबन 40-45 साल के एक अंकल की एंट्री होती है और वह लड़की के पास आते ही उससे लिपट जाते हैं। दोनों एक दूसरे के गले मिलते हैं और फिर अंकल उस लड़की को अपनी गोद में उठा लेते हैं। फिर उस लड़की को स्कूटी पर बिठाकर अंकल खुद अपने घुटनों पर बैठ उससे अपने प्यार का इजहार करने लगते हैं। ऐसे में लड़की उनके हाथों पर हाथ रख अंकल को उठने के लिए कहती है और दोबारा उनके गले लग पड़ती है।
पकड़े जाने पर भाग खड़ा हुआ कपल
इधर, घर की बालकनी पर खड़ा एक शख्स अंकल की इन हरकतों को देख रहा था और उनका वीडियो रिकॉर्र्ड कर रहा था। जब वह देखता है कि अंकल अपनी हद पार करते जा रहे हैं तो वह छत पर से ही उन प्रेमी पक्षियों पर पानी फेंक देता है। जब अंकल और उनकी प्रेमिका की नजर उस शख्स पर पड़ती है तो वे वहां से भाग खड़े होते हैं।