आज का राशिफल 23 अगस्त 2024

आज 23 अगस्‍त 2024, शुक्रवार को रेवती नक्षत्र है, जो कि मूल नक्षत्र होता है. इस योग के चलते आज कुछ राशि वालों के लिए दिन शुभ तो कुछ के लिए अशुभ रहेगा.

23 अगस्त शुक्रवार के दिन चंद्रमा राशि चक्र की अंतिम राशि यानी मीन राशि में है और तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं. शूल योग और रेवती नक्षत्र है. रेवती नक्षत्र जो कि मूल नक्षत्र की श्रेणी में आता है, आज के दिन जन्मा बच्चा मूल नक्षत्र का माना जाएगा. ज्‍योतिषाचार्य पंडित सुभाष पांडेय से जानें सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.

मेष- मेष राशि के लोगों के लिए दिनभर दौड़ भाग बनी रह सकती है, यदि काम के बीच ब्रेक लेने की आदत है, तो आज यह मौका हाथ नहीं लगने वाला है. व्यापारी वर्ग काम से जुड़े निर्णय लेने में देर न करें, वरना मौका हाथ से निकल सकता है. युवा वर्ग अकेलापन महसूस कर सकते हैं, हो सकता है है कि आपको लोगों के साथ रहना अच्छा ही न लगे. संसाधनों की कमी होने की शिकायत संतान कर सकती है, जिस कारण मन थोड़ा दुखी होगा. एनर्जी लेवल को बढ़ाने के लिए फिजिकली रूप से ज्यादा एक्टिव रहने की कोशिश करें.

वृष- इस राशि के लोगों के कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियां आ सकती हैं,  साहस और हिम्मत न छोड़ें. नकारात्मकता में सकारात्मकता ढूंढने की कला आप में खूब है, इसलिए विपरीत स्थिति में भी अपने हिस्सा का मुनाफा कमाने में सफल होंगे. मानसिक शांति की खोज में युवा वर्ग दोस्तों से बात करेंगे, इसके बाद भी आप उदासी ही महसूस करेंगे. घर पर भीड़ भाड़ वाला माहौल रहेगा, मेहमान  नवाजी में पैसा और समय दोनों ही खर्च होने वाला है. एंजाइटी की समस्या होने की आशंका है, तनाव बढ़ाने वाली बातों से खुद को दूर रखें, जिन कार्यों में आपकी रुचि है उसे करने की कोशिश करें.

मिथुन- मिथुन राशि के लोगों को अधिकारियों के राउंड पर आने की सूचना मिल सकती है, जिस कारण काम को लेकर थोड़ी अफरा तफरी मच सकती है. दिन की शुरुआत में कार्यस्थल पर अच्छा वातावरण मिलने से लाभ होगा. जो लोग कंपटीशन की तैयारी कर रहे थे और इस बीच में ही रोक दिया था, वह फिर से एक नए सिरे से तैयारी शुरु कर सकते हैं. खर्चों पर नियंत्रण करें, क्योंकि आर्थिक समस्या होने से आप मानसिक रूप से भी काफी परेशान हो सकते हैं. मन को शांत रखने के उपाय ढूंढे, क्योंकि मन व्यथित होने से कई काम बिगड़ सकते हैं.

कर्क- कर्क राशि के लोग चुनौतियों का सामना करते हुए तरक्की के पथ पर आगे बढ़ेंगे, इस बीच यदि आपको कोई सीनियर सलाह देता है तो उसका अनुसरण जरूर करें. निवेश को लेकर जो भी निर्णय लिए थे वह सही साबित होंगे. युवा वर्ग का व्यवहार लोगों को अव्यावहारिक लग सकता है, अपनी कमियों में सुधार करें अन्यथा कई लोग आपसे किनारा कस सकते हैं. माता जी की सेहत को लेकर सतर्क रहें, जोड़ों के दर्द से वह काफी परेशान हो सकती है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, लेकिन आलस्य छाया रहेगा इसलिए किसी भी कार्य को करने के लिए आगे नहीं बढ़ेंगे.

सिंह- इस राशि के लोगों की अपेक्षाएं बहुत बड़ी होगी जबकि मेहनत न के बराबर होगी, गोल्स अचीव करने के लिए कठिन परिश्रम करें. ऐसे व्यापारी जो इंपोर्ट एक्सपोर्ट का काम करते हैं, उन्हें कुछ नुकसान होने की आशंका है. बड़े भाई या पिता की बातों से जीवन में अनुशासन आएगा, अब से करियर के मामले में काफी एक्टिव रहेंगे. ग्रहों की चाल को देखते हुए जरूरत के समय मित्र और परिवार निराश कर सकते हैं. क्रोध पर काबू करना है, क्योंकि अधिक क्रोध के चलते सेहत और काम दोनों ही चौपट हो सकते हैं.

कन्या- कन्या राशि के लोग नकारात्मक अनुभव से सबक लेकर आगे बढ़ेंगे, इस बार अलर्ट रहते हुए कार्य करेंगे. व्यापारिक परिस्थिति में अचानक से बदलाव आ सकता है, जो काम हाथ से निकल गया था, वह प्रयास करने पर दोबारा मिल सकता है. युवा वर्ग को पीछे छूटी हुई चीजों के पीछे भागना बंद करना होगा, अन्यथा आप वर्तमान समय में लोगों से पीछे रह जाएंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए महिलाओं को आराम की ज्यादा जरूरत है, अनावश्यक काम को होल्ड पर रखें और आराम करे. सेहत के मामले में स्किन केयर की जरूरत है, नियमित रूप से स्किन की देखभाल करें.

तुला- इस राशि के लोग जो भी कार्य हाथ में लेंगे, उसमें अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होंगे. ग्राहकों के साथ बात करते वक्त व्यापारी वर्ग स्वभाव सहज और सरल रखें, जिससे वह आपसे स्थाई रूप से जुड़ सकें. अच्छे लोगों की संगत का प्रभाव आप में व्यापक रूप से दिखेगा, युवा वर्ग के तौर तरीके में बदलाव आएगा. रिश्तो में मनमुटाव हो सकते हैं, जो लोग बहुत खास नहीं है, उनसे संबंध टूट भी सकते हैं. सुबह का कुछ वक्त प्रकृति के साथ व्यतीत करें, जहां आपको ताजी हवा मिल सके क्योंकि ताजी हवा मूड को स्थिर और एकाग्रता को बढ़ाने में मदद करती हैं.

वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोगों को सहकर्मी से उचित परामर्श मिलने की संभावना है. कारोबार में सटीक आकलन के आधार पर लिए गए निर्णय सही साबित होंगे. रिलेशनशिप आपके लिए उलझन का कारण बन सकता है, टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर निकलने का प्रयास करेंगे. घर की सुख शांति के लिए ईश्वर का ध्यान करें, पूजा पाठ और भजन करें. घर के सदस्यों को भी पूजा पाठ से जोड़ने का प्रयास करें. सेहत के मामले में टेंशन फ्री रह सकेंगे, क्योंकि आज सेहत ठीक ठाक रहने वाली है.

धनु- इस राशि के लोग मौज-मस्ती को किनारे करते हुए ऑफिशियल कार्यों  पर फोकस करेंगे. विविध कार्यों में व्यस्त रहने के कारण व्यापारी वर्ग कार्यस्थल को समय कम दे सकेंगे, आपकी उपस्थिति न होने के कारण ग्राहक खाली हाथ लौट सकता है. युवा वर्ग के लिए नए अवसरों व परिवर्तन का योग है, इसलिए चौकन्ना होकर रहे ताकि कोई भी अवसर हाथ से निकल न पाए. घर के माहौल में परिवर्तन लाने के लिए कोई ट्रिप प्लान कर सकते हैं या फिर घर पर ही रहकर को छोटी-मोटी पार्टी कर सकते हैं. बैलेंस डाइट पर फोकस करना है, जितना ज्यादा संतुलित भोजन करेंगे सेहत भी उतनी अच्छे रहेगी.

मकर- मकर राशि के लोगों को कार्यस्थल पर किसी के भी साथ  अहंकार के टकराव से बचना है. व्यापारी वर्ग लगन और मेहनत से प्रतिकूल परिस्थिति को भी अवसर में बदल देंगे. युवा वर्ग अभी तक जिस भ्रम जाल में फंसे हुए थे, पार्टनर की मदद से उसे बाहर निकल सकेंगे. जीवन की हर परिस्थिति में मित्र और पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा, इधर-उधर न भटकते हुए अपनी समस्याओं को इन लोगों के साथ साझा करें. कान से जुड़ी किसी समस्या को लेकर परेशान हो सकते है, घरेलू उपचार के बजाय डॉक्टर से परामर्श लें.

कुंभ- इस राशि के लोग आलस्य त्याग कर कर्मठ बने, समय की मांग है कि आप जी तोड़ मेहनत करें. कारोबार से जुड़े नए कार्य की शुरुआत के लिए दिन शुभ है, यदि कोई नया माल स्टॉक करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं. युवा वर्ग को ज्ञान लेने पर फोकस करना है, ज्ञान और अनुभव से व्यक्तित्व में निखार आएगा. कोई ऐसा सदस्य जो रिश्तेदार होने के साथ-साथ आपका घनिष्ठ मित्र भी है, उनके साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. लगातार मेहनत करने से बचना है, थोड़ी-थोड़ी देर में ब्रेक लेकर आराम भी करना है.

मीन- मीन राशि के लोग ओवर एक्साइटमेंट में अपनी राह से भटक सकते हैं, इसलिए संयमित और संतुलित रहे. व्यापारी वर्ग वित्तीय पहलू पर ध्यान दे, क्योंकि वित्त के अभाव में कुछ काम अटकने की आशंका है. युवा वर्ग अंतर्मन की सुने जिनसे प्रेम करते हैं, उनके प्रति भावनाएं व्यक्त करने में संकोच न करें. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा, संबंधों में प्रेम और उत्साह बना रहेगा. ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें , जिससे दिमाग शांत रहने के साथ ऊर्जा भी संतुलित रहेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button