आज स्कन्द षष्ठी, धनिष्ठा नक्षत्र और व्याघात योग,आज का राशिफल 07 दिसंबर 2024

आज (7 दिसंबर) स्कन्द षष्ठी, धनिष्ठा नक्षत्र और व्याघात योग है. चंद्रमा मकर राशि से निकलकर शनि की दूसरी राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे, जहां शनि पहले से ही विराजमान होंगे. यहां जानिए अपना दैनिक राशिफल.

07 दिसंबर के दिन स्कन्द षष्ठी, धनिष्ठा नक्षत्र और व्याघात योग है. चंद्रमा मकर राशि से निकलकर शनि की दूसरी राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे, जहां शनि पहले से ही विराजमान होंगे. चंद्रमा और शनि का साथ कुछ राशि के लोगों  को अलर्ट रहने की सलाह देगा, ऐसे में यदि सावधानी नहीं बरती तो हो सकता है अशुभ. कैसा बीतेगा आज का दिन पढ़े सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.

मेष- मेष राशि के लोगों को मेहनत का सही फल मिलेगा और आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी. लेनदारी वसूल करने के लिए दिन उत्तम है क्योंकि रुका हुआ धन मिलने की संभावना है. नौकरी की तलाश कर रहे युवा वर्ग को रोजगार प्राप्त होने की संभावना है. मांगलिक या धार्मिक जैसे कार्यों पर धन खर्च होगा, हाथ समेट कर चलने का प्रयास करें. सेहत में शरीर को आराम देने के लिए कार्यों को योजनाओं के साथ करें, जिससे समय पर काम खत्म हो सके और आपको आराम करने का मौका मिल सके.

वृष- इस राशि के लोगों को वाणी पर नियंत्रण करना है क्योंकि दिन के मध्य में आप पद और पावर का गलत प्रयोग करते हुए नजर आ सकते हैं. शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड में किए गए पुराने निवेश से लाभ होने की संभावना है. आज के दिन युवा वर्ग के लिए मेहनत और सफलता का कॉम्बिनेशन बनेगा, जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे सफलता भी उतनी जल्दी मिलेगी. घर पर कुछ लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए क्रोध पर नियंत्रण रखें. सिर दर्द की शिकायत होने की आशंका है.

मिथुन-  मिथुन राशि के लोगों के लिए दिन बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है, निजी जिंदगी की कुछ परेशानियों के चलते कार्यस्थल पर ध्यान एकाग्र करने में मुश्किल हो सकती है. व्यापारी वर्ग की महत्वपूर्ण योजनाओं को गति मिलेगी. युवा वर्ग  कुछ अफसोस में डूबे हुए नजर आ सकते हैं, पिछली गलती या बीते जीवन की यादें आज के दिन को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है. जीवनसाथी का सहयोग आपकी मुश्किलों को आसान करेगा,   इसलिए अपनी परेशानियों को उनके साथ शेयर जरूर करें. एक ही करवट लेटने के कारण कंधे में दर्द या भारीपन की समस्या महसूस हो सकती है.

कर्क- इस राशि के मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को कर्म के अनुसार फल मिलने की संभावना है, यूं समझ लीजिए कि आपकी उन्नति कार्यों पर ही टिकी है. आज के दिन पार्टनरशिप में किसी भी कार्य की शुरुआत करने से बचना है. युवा वर्ग अपने शांत स्वभाव में  कुछ बदलाव लाने के प्रयास करें क्योंकि संकोची स्वभाव आपको कई अच्छे अफसर से वंचित कर सकता है. पारिवारिक समस्याओं को दूर करने के लिए एक्टिव दिखेंगे और इसका समाधान ढूंढने का प्रयास करेंगे. संतान से जुड़ी किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे. किसी बात के विषय में बहुत ज्यादा सोचने विचारने से बचना है क्योंकि सिर दर्द की समस्या होने की आशंका है.

सिंह- सिंह राशि के लोगों का कार्यस्थल पर दबदबा बढ़ेगा, लोग आपकी बातों को न केवल सुनेंगे बल्कि उसी अनुसार कार्य करने का भी प्रयास करेंगे. आर्थिक दृष्टि से दिन अनुकूल है, कारोबार में वृद्धि होती दिखाई दे रही है. लव पार्टनर के साथ आपको अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा.  पारिवारिक लोगों से अनबन होने की आशंका है, खासतौर पर पिता या बड़े भाई के साथ बात करते समय सतर्क रहें. सेहत के लिहाज से आज का दिन चुनौतीपूर्ण हो सकता है, एलर्जी की समस्या से परेशान हो सकते हैं इसलिए खान-पान बहुत सोच समझकर  करें.

कन्या- इस राशि के लोग कार्यस्थल पर अपनी बातों को मुखरता से रखें, सही समय और स्थिति का ध्यान भी अवश्य रखें. व्यापारी वर्ग को किसी नई कंपनी के साथ डील करने का मौका मिल सकता है. बहन की सेहत में गिरावट आने की आशंका है, यदि काफी समय से उनसे संपर्क नहीं किया है, तो आज हाल चाल अवश्य लें. संतान  को स्किन से जुड़ी समस्या रैशेज या फंगल इंफेक्शन की समस्या होने की आशंका है, इस ओर अलर्ट रहें और लापरवाही तो  बिल्कुल न करें. जिन लोगों को पाइल्स की समस्या है, वह इस कारण कुछ परेशान रहने वाले हैं. खानपान में संतुलन रखें और सख्ती के साथ परहेज करें.

तुला-  तुला राशि के लोगों के दिन की शुरुआत तो अच्छी होगी लेकिन मध्यान्ह से भागड़ौड़ बढ़ने की आशंका है. व्यापारी वर्ग के पास कुछ लोग इन्वेस्टमेंट के लिए आ सकते हैं, धैर्य और शांति के साथ प्लान को सुने और तत्काल निर्णय लेने से बचें. प्रेम संबंध के लिए दिन अनुकूल है, यदि प्रेम का इजहार अभी तक नहीं किया है, तो आज के दिन कर सकते हैं. जीवनसाथी के सहयोग से आगे बढ़ने की हिम्मत मिलेगी, उनका साथ आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. सेहत के लिहाज से आज का दिन कुछ कमजोर रहेगा. थकान, कमजोरी लगना, चक्कर आना आदि तरह की समस्याएं महसूस होने की आशंका है.

वृश्चिक- इस राशि के लोग क्षमता अनुसार कार्य करें क्योंकि जरूरत से ज्यादा वर्कलोड आपकी सेहत में गिरावट का कारण बन सकता है. व्यापारी वर्ग को बड़ी धनराशि का इन्वेस्टमेंट करने से बचना है, आज के दिन अल्पकालीन और छोटी धनराशि के निवेश को ही प्राथमिकता दें. युवा वर्ग किसी बात को लेकर परेशान नजर आने वाले हैं, यदि आपसे अनजाने में कोई गलती हो गई है, तो उसे स्वीकार करके मन हल्का करें, तनाव को बढ़ावा बिलकुल न दें. संतान के विवाह को लेकर कुछ लोगों से मिलने-जुलने की संभावना बनेगी. बीपी पेशेंट की सेहत में गिरावट आने की आशंका है, अपना ध्यान रखें.

धनु- धनु राशि के लोग अपने निर्णय या कामकाज को लेकर थोड़ा कंफ्यूज रहेंगे, ऐसे में अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी.  कारोबार में लापरवाही के कारण नुकसान होने की आशंका है, इसलिए सामान का रखरखाव सुरक्षा के साथ करें. दिखावे बाजी के जाल से युवा वर्ग खुद को दूर रखें अन्यथा बेमतलब में धन खर्च करना पड़ सकता है. पिता या गुरु का मार्गदर्शन लेने की आवश्यकता पड़ सकती है, यदि आप दूर है, तो फोन के माध्यम से संपर्क करें लेकिन सलाह लेने के बाद ही कोई कार्य करें. पित्त, एसिडिटी आदि तरह की समस्या आज के दिन बने रहने की आशंका है.

मकर- इस राशि के नौकरीपेशा लोगों की कार्यस्थल पर कुछ लोगों से बहस बाजी होने की आशंका है. जो लोग रिपेयरिंग का काम करते हैं या इस तरह की सर्विस प्रोवाइड करते हैं, उन्हें  बड़े काम मिलने की संभावना है. युवा वर्ग के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और भाग्य भी पक्ष मजबूत होगा, यदि उच्च शिक्षा प्राप्ति की योजना बना रहें है, तो प्रयासो में तेजी बढ़ाए सफलता मिलने की संभावना है. पारिवारिक माहौल आज के दिन अच्छा रहेगा, संतान और जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करना अच्छा लगेगा. सड़क सावधानी के साथ पार करें और वाहन प्रयोग में भी सावधानी बरते क्योंकि चोट लगने की आशंका है.

कुंभ- कुंभ राशि के लोगों को रोजाना के कार्यों से हटकर कुछ नए कार्य करने पड़ सकते हैं. व्यापारी वर्ग वाणी व्यवहार में सजग रहें क्योंकि आपके बर्ताव को लेकर कई ग्राहक शिकायत कर सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग के अध्ययन में कुछ रुकावट आने की आशंका है, इसलिए आज के दिन मेलजोल सीमित रखें. पारिवारिक जीवन में सामंजस्य रहेगा लेकिन रिश्तों में थोड़ी तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती है. सेहत के मामले में सीने में दर्द, हाथ पैर में चिलकन की समस्या होने की आशंका है.

मीन- इस राशि के लोग कामकाज के तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दे, खुद को रिलैक्स करने के लिए पसंदीदा म्यूजिक सुने या दोस्तों यारों के साथ गपशप करें. काम के सिलसिले में व्यापारी वर्गों को यात्रा पर जाना पड़ सकता है. युवा वर्ग की नेतृत्व क्षमता मजबूत होगी अपनी जिम्मेदारियों को सही ढंग से निभाने में सफल होंगे. आर्थिक परेशानियों के कारण घर का माहौल थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है. तनाव और चिंता से बचने के लिए मेडिटेशन करें और सेहत का भी ध्यान रखें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button