आज प्रदोष व्रत पर भरणी नक्षत्र शिव योग का संयोग, जानें आज का राशिफल
आज 13 दिसंबर के दिन प्रदोष व्रत, भरणी नक्षत्र और शिव योग है. चंद्रमा मेष राशि से निकलकर अपनी उच्चस्थ राशि वृष में संचरण करेंगे. यहां जानिए मेष से लेकर मीन तक का पूरा राशिफल.
आज 13 दिसंबर के दिन प्रदोष व्रत, भरणी नक्षत्र और शिव योग है. चंद्रमा मेष राशि से निकलकर अपनी उच्चस्थ राशि वृष में संचरण करेंगे. उच्च के चंद्रमा और महादेव की कृपा इन राशि के लोगों के लिए बेहद शुभ अवसर लाएगी. कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
मेष- मेष राशि के लोगों को काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. व्यापार में उतार-चढ़ाव के कारण किसी परेशानी में फंस सकते हैं. युवा वर्ग अपने आपको पहले से ज्यादा मेहनत करने के लिए तैयार कर ले क्योंकि आपको कुछ नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. परिवार में आपकी राय महत्वपूर्ण रहेगी और जो भी निर्णय ले बहुत सोच समझ कर ले क्योंकि इसका असर परिवार पर भी पड़ेगा. नसों में खिंचाव की वजह से पैर दर्द होने की आशंका है.
वृष- इस राशि के जो लोग कंपनी के उत्तराधिकारी है या जिनके ऊपर कंपनी को चलाने की जिम्मेदारी है, उन्हें कुछ कठोर निर्णय लेने पड़ सकते हैं. ऐसे व्यापारी जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, उन्हें आज के दिन कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. व्यर्थ की भागदौड़ बढ़ेगी और काम भी पूरे नहीं होंगे. किसी कारण से मन अशांत रहेगा लेकिन आपको वाणी पर क्रोध पर कंट्रोल करना है. खुद को समय देंगे फिटनेस को ध्यान में रखते हुए आप जिम, जॉगिंग और संतुलित खानपान करेंगे. बाकी सेहत को लेकर चिंता परेशानी वाली कोई बात नहीं होगी.
मिथुन- मिथुन राशि के लोगों के मन में प्रसन्नता रहेगी क्योंकि आज आपके रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही निवेश संबंधी कार्यों के लिए आगे बढ़े. अविवाहित लोगों के रिश्ते की बात जोर पकड़ सकती है, लेकिन आपको किसी भी तरह की जल्दबाजी दिखाने से बचना है. घर में अतिथि आगमन या किसी नए सदस्य की जुड़ने जैसी खुशखबरी मिल सकती है. सेहत ठीक रखने के लिए स्ट्रेस से बचें क्योंकि बेवजह का तनाव आपके मानसिक सेहत के लिए घातक हो सकता है.
कर्क- इस राशि के जो लीडर है, वो रोजाना सभी कार्यों की जांच करते रहें, अपनी ओर से नेतृत्व करने में कोई कमी न रखें. व्यापारी वर्ग कम्युनिकेशन स्किल का लाभ उठाते हुए डील क्रैक करने में सफल होंगे. विद्यार्थी जीवन के लिए दिन उत्तम है, आज के दिन का अच्छा प्रदर्शन आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा. जीवनसंगिनी के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा या उनके साथ किसी तीर्थ स्थल भी जा सकते हैं. सेहत की बात करें तो सिर दर्द की समस्या से परेशान होंगे, जिसका एक कारण अनिद्रा भी हो सकता है.
सिंह- सिंह राशि के लोगों को झूठ और मतलबी लोगों से होशियार रहना है, क्योंकि वह अपना उल्लू सीधा करने के लिए आप पर झूठे आरोप लगा सकते हैं. जो लोग इलेक्ट्रॉनिक सामान का काम करते हैं, वह रिश्ते में गलतफहमी बढ़ने देने से रोके, मन गढ़न कहानियों को बढ़ावा देने से अच्छा है कि आप खुलकर इस विषय पर बात करें. किसी करीबी व्यक्ति या अपने अतीत के किस्से के विषय में सोचकर परेशान हो सकते हैं. खान-पान असंतुलित होने के कारण कमजोरी, सुस्ती महसूस करेंगे.
कन्या- इस राशि के लोग व्यवहार की कमियों को दूर करने का प्रयास करें क्योंकि व्यवहार के कारण आज आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते है. कारोबार के काम से भागदौड़ बनने वाली है, जिसमें सुबह से लेकर शाम तक का समय भी देना पड़ सकता है. दूसरे लोगों की बातों पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना है, विवेक का प्रयोग करें और उसी अनुसार कार्य करें. भाई या किसी करीबी रिश्तेदार की संतान की जिम्मेदारी आपके ऊपर आ सकती है. बालों से जुड़ी समस्याओं को लेकर काफी चिंतित हो सकते हैं.
तुला- तुला राशि के जो लोग हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर आदि जगहों पर काम करते हैं उन्हें सजग रहना है क्योंकि जल्दबाजी के चलते गलती होने की आशंका है. व्यापारी वर्ग की किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात करने का मौका मिलेगा, जिनसे पार्टनरशिप में व्यापार शुरू करने के कई सुझाव या ऑफर भी मिल सकते हैं. अध्ययन में मन लगाने के लिए मेडिटेशन से दिन की शुरुआत करें और बेफिजूल की बातों से खुद को दूर रखें. परिवार सहित यात्रा करने का मौका मिलेगा, जहां आप सब खूब एंजॉय करने वाले है. यदि कोई घाव या चोट लगी है, तो उसका इलाज लगकर करें क्योंकि आपकी शारीरिक समस्याएं बढ़ने की आशंका है.
वृश्चिक- ग्रहों की स्थिति आज के दिन इस राशि के लोगों से दोगुनी मेहनत करने के फिराक में है क्योंकि आपको किए हुए कार्यों को दोबारा करना पड़ सकता है. जिन लोगों की बेकरी या कन्फेक्शनरी की शॉप है, उन्हें कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है. युवा वर्ग का वाद-विवाद होने की आशंका है, जहां आपकी जरूरत न हो ऐसी जगहों पर शामिल होने से भी बचें. माता-पिता या अन्य किसी व्यक्ति की सेहत ठीक नहीं है तो घर का वातावरण अनुकूल बनाए रखने का प्रयास करें क्योंकि स्वस्थ वातावरण उन्हें जल्दी स्वस्थ करने में मदद करेगा. उच्च रक्तचाप के कारण सेहत आज के दिन कुछ नरम हो सकती है.
धनु- धनु राशि के जो लोग पेशे से अध्यापक या वकील है, उन्हें बहुत सोच समझ कर सुझाव देना है, क्योंकि आज सकारात्मक बातें नकारात्मकता में बदल सकती है. अच्छी आमदनी कारोबार का ग्राफ बढ़ाने में मदद करेगी और आप कुछ नई योजनाओं के बारे में विचार कर सकेंगे. युवा वर्ग को अपने खास दिन पर पसंदीदा और जरूरतमंद उपहार मिलने की संभावना है. पारिवारिक समस्याओं के कारण मन थोड़ा अशांत रह सकता है. सेहत की बात करें तो आपको वाहन चलाते समय सावधान रहना है क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका है.
मकर- इस राशि के जो लोग हॉस्पिटैलिटी की जॉब करते हैं, उनके आत्मसम्मान को चोट लगने की आशंका है. हार्डवेयर, मशीनरी पार्ट्स आदि का काम करने वाले लोगों के लिए दिन शुभ है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आर्थिक समस्या का निदान मिलेगा, मित्रों और संबंधियों का आर्थिक रूप से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. भाई-बहन के रिश्ते में कुछ खटास आने की आशंका है, यदि आप छोटे है तो रिश्ते की गरिमा को बनाए रखने का प्रयास करें. लंबी यात्रा में सेहत का ध्यान रखना है, बाहर की बनी हुई चीजों का सेवन कम से कम करें.
कुंभ- कुंभ राशि के जो लोग उच्च पद पर कार्यरत हैं, उन्हें अपने अधीनस्थों से मान सम्मान मिलेगा. कारोबार की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखें, लेनदेन संबंधित काम स्वयं करें और आने-जाने वाले लोगों पर भी ध्यान दें. युवा वर्ग को समय का सदुपयोग करना है, फालतू के कार्यों में समय खर्च करने से बचें. खर्च बढ़ने की संभावना है, परिवार में भी मदद के लिए कोई रिश्तेदार आ सकता है. सेहत की बात करें तो बीमारी से जुड़े परहेज और इलाज का पालन करने में कोई ढिलाई न दे.
मीन- इस राशि के लोग किसी भी निर्णय के लिए बहुत ज्यादा समय लेने से बचे अन्यथा हाथ आया अवसर वापस जा सकता है. व्यापारी वर्ग को महिला ग्राहक के साथ सम्मान से पेश आना है क्योंकि उनके साथ गलत तरीके से बात करने पर आपकी छवि पर आंच आ सकती है. पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा. पिता की सलाह और सहयोग आपके लिए ईश्वरीय आशीर्वाद के बराबर है, इसलिए उनके साथ विचार विमर्श जरूर करें. खानपान में लापरवाही की वजह से गैस और कब्ज हो सकती है.