आज चंद्र ग्रहण के बाद शुरू होगी उससे बड़ी समस्या, नहीं हो पाएंगे कोई काम
आज होली महापर्व चंद्र ग्रहण के साए में मनाया जाएगा. सुबह करीब साढ़े 9 बजे से चंद्र ग्रहण शुरू होगा. हालांकि यह चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आने से इसका सूतक नहीं माना जाएगा. लेकिन इसके बाद एक बड़ी समस्या शुरू हो जाएगी.

आज 14 मार्च को पूरे देश में होली महापर्व मनाया जा रहा है. हालांकि आज साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण भी होने से लोग संशय में हैं. वैसे तो यह पूर्ण चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. लिहाजा इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा इसलिए होली मनाने पर चंद्र ग्रहण के कारण कोई बाधा नहीं आएगी. लेकिन चंद्र ग्रहण के बाद एक बड़ी मुसीबत शुरू होने जा रही है, जो 30 दिन तक चलेगी. इसके कारण कई काम नहीं हो सकेंगे.
शाम को सूर्य गोचर होते ही खरमास शुरू
14 मार्च को होली के दिन दोपहर में चंद्र ग्रहण समाप्त होगा. फिर इसके बाद शाम को ग्रहों के राजा सूर्य गोचर करके मीन राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के मीन राशि में गोचर करते ही खरमास शुरू हो जाएगा. इसे मीन मलमास कहा जाता है. दरअसल, सूर्य और गुरु ग्रह में शत्रुता का भाव है. गुरु ग्रह सुख, सौभाग्य, विवाह के कारक ग्रह हैं. जब भी सूर्य गुरु की राशि धनु या मीन में आते हैं तो मलमास लग जाता है. यानी कि इस एक महीने में कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.
1 महीने के लिए शुभ कार्यों पर रोक
इस साल मीन मलमास 14 मार्च से 14 अप्रैल तक रहेगा. ज्योतिषविदों के अनुसार मीन मलमास में कुछ शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. इसलिए इस दौरान ये कार्य नहीं करने चाहिए. जैसे- मीन मलमास लगने के बाद नए मकान का निर्माण करना, जमीन-जायदाद खरीदना, सगाई-शादी, गृह प्रवेश, कान छिदवाना मुंडन, जनेऊ संस्कार आदि नहीं करना चाहिए. नया व्यापार या कार्य नहीं शुरू करना चाहिए.