भारत के लिए तिलक वर्मा ने दमदार खेल दिखाया

भारत और इंग्लैंड दूसरा टी20 : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक मैदान पर खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल को मौका मिला। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 166 रनों का टारगेट दिया। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी जोस बटलर ने खेली। इसके बाद भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अच्छा खेल नहीं दिखा पाए, लेकिन तिलक वर्मा ने बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।

टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन डकेट, फिलिप साल्ट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद, गस एटकिंसन, जेमी स्मिथ , रेहान अहमद

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button