निजी कंपनियों के लिए मुसीबत बना BSNL का ये प्लान
180 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर

मुम्बई: रिलायंस जियो, एयरटेल, वीआई और BSNL देश की चार प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां हैं। निजी कंपनियों ने पिछले साल जुलाई के महीने में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की थी। इस फैसले का सीधा फायदा सरकारी कंपनी बीएसएनएल को पहुंचा।
महंगे प्लान्स से परेशान लाखो ग्राहक बीएसएनएल की तरफ से शिफ्ट हो गए हैं। ग्राहकों की संख्या बढ़ते ही बीएसएनएल ने अपनी चाल बदली एक एक बाद एक सस्ते प्लान्स सी झड़ी लगा दी। BSNL की तरफ से अब एक ऐसा प्लान पेश किया गया है जिसने निजी कंपनियों की टेंशन काफी ज्यादा बढ़ा दी है।
निजी कंपनियां जहां बेसिक जरूरतों के लिए यूजर्स से मोटा पैसा वसूल रही हैं वहीं बीएसएनएल काफी कम प्राइस में लंबी वैलिडिटी , फ्री कॉलिंग, डेटा जैसी जरूरतें पूरी कर रहा है। बीएसएनएल ने अपने एक सस्ते और किफायती प्लान से इस समय जमकर धूम मचा रखी है। अब कंपनी एक ऐसा प्लान लेकर आ गई है जिससे यूजर्स एक रिचार्ज से ही 180 दिनों के लिए टेंशन फ्री हो सकते हैं। खास बात यह है कि सरकारी कंपनी इस सस्ते प्लान में सभी बेसिक सुविधाएं दे रही है।
BSNL के सस्ते प्लान की मची धूम
बीएसएनएल के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत सिर्फ 897 रुपये है। इस रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी ग्राहकों को 180 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को लोकल और एसटीडी दोनों के लिए ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रही है। आप अब बिना किसी टेंशन के अपने लोगों के साथ कनेक्ट रह सकते हैं। इसी के साथ कंपनी डेली 100 फ्री एसएमएस भी देती है।
बीएसएनएल के इस प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें पूरी वैलिडिटी के लिए 90GB डेटा मिलता है। खास बात यह है कि इसमें किसी तरह की डेटा लिमिट नहीं रखी गई है। मतलब आप इस 90GB डेटा को चाहें तो पूरे 180 दिन इस्तेमाल करें या फिर उसे एक-दो दिन में ही खत्म कर दें। ध्यान रहे कि 90GB डेटा खत्म होने के बाद आपको सिर्फ 40Kbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। कंपनी इस प्लान में इसके अलावा कोई और एडिशनल बेनिफिट्स नहीं देती है।
आपको बता दें कि BSNL के पास लंबी वैलिडिटी वाले कई तरह के प्लान्स मौजूद हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में 160 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान भी मौजूद है। इसके लिए आपको 997 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस प्लान में भी कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग देती है। इस प्लान की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलता है। प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं।