आपका सबकुछ हड़प लेगा ये App!

DeepSeek एक झटके में पॉपुलर हुआ और अब उस पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं. सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने डीपसीक की वेबसाइट पर ऐसा कोड खोजा हैं, जो चाइना मोबाइल को भेज सकता है. आइए जानते हैं डिटेल में...

चीन की AI कंपनी DeepSeek के वेबसाइट पर सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने एक ऐसा कोड खोजा है, जो संभावित रूप से यूजर्स की लॉगिन जानकारी China Mobile तक भेज सकता है. China Mobile एक सरकारी दूरसंचार कंपनी है, जिसे अमेरिका में काम करने की अनुमति नहीं है. DeepSeek का यह चैटबॉट हाल ही में अमेरिका में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया ऐप बना है. लेकिन अब इसकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

कैसे हुआ खुलासा?

यह कोड DeepSeek के वेब लॉगिन पेज पर मिला है, जो यूजर्स के अकाउंट्स बनाने और लॉगिन प्रक्रिया का हिस्सा लगता है. इसे सबसे पहले कनाडाई साइबर सुरक्षा कंपनी Feroot Security  ने खोजा और इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी Associated Press (AP) को दी. इस खोज के बाद अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि AI सिस्टम में संवेदनशील डेटा का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है.

गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा चिंता

विशेषज्ञों का कहना है कि यह कनेक्शन व्यक्तिगत और संवेदनशील व्यावसायिक जानकारी को उजागर कर सकता है, जिससे चीन को खुफिया डेटा हासिल करने का मौका मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला TikTok से भी बड़ा हो सकता है, क्योंकि AI चैटबॉट्स में साझा की जाने वाली जानकारी अक्सर अधिक गोपनीय होती है.

अमेरिका में China Mobile पर प्रतिबंध

अमेरिका की Federal Communications Commission (FCC) ने 2019 में राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण China Mobile को देश में काम करने से रोक दिया था. 2021 में बाइडेन प्रशासन ने चीन मोबाइल पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए और अमेरिकी नागरिकों के लिए इसमें निवेश करने की सीमाएं तय कर दीं. Pentagon ने इसे चीनी सेना से जुड़े होने का खतरा बताया था.

DeepSeek और China Mobile का संबंध

Feroot Security की इस खोज की पुष्टि दो अकैडमिक साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने की. उन्होंने DeepSeek के वेब लॉगिन सिस्टम में China Mobile से जुड़ा कोड पाया. हालांकि, उत्तरी अमेरिका में किए गए परीक्षणों के दौरान कोई डेटा ट्रांसफर नहीं पाया गया, लेकिन विशेषज्ञ यह संभावना नहीं नकार रहे कि कुछ यूजर्स या विशेष परिस्थितियों में डेटा चीन भेजा जा सकता है. यह विश्लेषण केवल वेब वर्जन पर केंद्रित था, जबकि ऐप स्टोर पर उपलब्ध DeepSeek का मोबाइल ऐप अभी जांच के दायरे में नहीं आया है.

“DeepSeek, TikTok से भी ज्यादा खतरनाक”

Feroot Security के सीईओ इवान त्सारिन्नी ने कहा कि इस तरह के कोड का गलती से शामिल होना असंभव है, क्योंकि यह कई असामान्य विशेषताओं वाला है. NSA और गृह सुरक्षा विभाग के पूर्व अधिकारी स्टीवर्ट बेकर ने कहा कि DeepSeek TikTok से भी अधिक चिंता का विषय है, क्योंकि इसमें यूजर्स की संवेदनशील जानकारी शामिल हो सकती है. कोड विश्लेषण से संकेत मिलता है कि DeepSeek का लॉगिन सिस्टम डिवाइस की विस्तृत जानकारी इकट्ठा कर सकता है, जो आमतौर पर सुरक्षा और वेरिफाई के लिए किया जाता है. लेकिन China Mobile से इसका लिंक कई सवाल खड़े करता है कि यह जानकारी कैसे और किसके लिए इस्तेमाल की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button