मंगलवार के ये अचूक उपाय खोल देंगे धन प्राप्ति के रास्ते
मंगलवार को कुछ विशेष उपाय करें तो अनेक लाभ हो सकते हैं. राम भक्त हनुमान को समर्पित इस दिन को व्रत करने से भी जीवन के कई दुखों का नाश हो जाता है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.

मंगलवार का दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन के संकट तो दूर होते ही है साथ ही हनुमान की कृपा भी जीवन भर मिलती रहती है. मंगलवार को श्रद्धा भाव से हनुमान जी की पूजा करने और मंगलवार का व्रत रखने लाभ होता है. ऐसे में आइए जाने मंगलवार को कौन से उपाय करें जिससे राम भक्त हनुमान अति प्रसन्न हो जाएं और शुभ फल और सफलता प्राप्ति का आशीर्वाद दें.
हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय
राम नाम का जाप करने से हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं ऐसे में मंगलवार को हनुमान मंदिर जाएं और हनुमान जी के सामने बैठकर राम नाम का जाप करिए. इस सरल उपाय को करने से हनुमान जी अति प्रसन्न होंगे और संकटों को दूर करें.
राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करना अति लाभकारी साबित हो सकता है. राम रक्षा स्तोत्र का पाठ मंगलवार के दिन करने और इस दौरान हनुमान जी की पूजा कर गुड़ और चने का भोग अर्पित करने से जीवन में समृद्धि आती है.
मंगलवार को व्रत का संकल्प करें और गरीबों को भोजन करवाएं. इस उपाय से हनुमान जी की कृपा बरसेगी और घर में धन और अन्न की कभी कमी नहीं होगी. कुंडली में मंगल ग्रह ताकतवर होगा.
हनुमान जी को चोला चढ़ाना और सुंदरकांड का पाठ- मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी को चोला चढ़ाएं और साथ ही सुंदरकांड का पाठ करें। यह उपाय हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त करने का एक उत्तम तरीका है।
ब्रह्म मुहूर्त में उठें और एक वट वृक्ष का पत्ता लेकर उसे पहले गंगाजल से धोएं और उस पर लाल रंग से अपनी इच्छा लिखें. इस पत्ते को हनुमान जी के चरणों में रख दें. सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।
रोजगार और धन पाने के लिए हनुमान जी को पान का बीड़ा भोग में अर्पित करें. जल्द सफलता के रास्ते खुलेंगे.
धन प्राप्ति के लिए केवड़े का इत्र और गुलाब के फूलों की माला हनुमान जी को अर्पित करना लाभकारी साबित हो सकता है.