मुकेश खन्ना के निशाने पर इन दिनों बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक के कई सितारे
कहा- ‘उनके पास चेहरा नहीं...’, अजय, अक्षय, शाहरुख को किया रिजेक्ट, कपिल शर्मा और एकता कपूर को भी जमकर सुनाया

शक्तिमान बनकर टेलीविजन पर कई साल तक राज करने वाले मुकेश खन्ना ने हाल ही में रणवीर सिंह को खरी खोटी सुनाई थी. लेकिन अब लगता है कि मुकेश खन्ना का गुस्सा अभी तक शांत नहीं हुआ।
‘शक्तिमान’ (मुकेश खन्ना) ने अजय, अक्षय, शाहरुख के चेहरे को लेकर मुकेश बॉलीवुड के कई सितारों के नाम को रिजेक्ट कर दिया है. इतना ही नहीं एकता कपूर और कपिल शर्मा को भी जमकर खरी खोटी सुनाई है। मुकेश खन्ना ने जो कहा कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
अजय, अक्षय, शाहरुख को किया रिजेक्ट
मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह को सुनाने के बाद बॉलीवुड के बाकी सितारों पर निशाना साधा है. मुकेश खन्ना ने श्शक्तिमानश् के लिए सिनेमाजगत के बाकी चेहरों पर बात करते हुए कहा- ‘ना तो शाहरुख खान, ना अजय देवगन, ना अक्षय कुमार और ना ही टाइगर श्रॉफ…शक्तिमान के लिए जो चेहरा चाहिए वो इनमें से किसी के पास नहीं है. इन लोगों की एक निश्चित छवि है. हमें एक ऐसा ‘शक्तिमान’ चाहिए जो बच्चों को कुछ सिखा सके. अगर आप मुझसे पूछेंगे तो यही कहूंगा कि एक नया चेहरा होना चाहिए।
कहा- महाभारत का सत्यानाश कर दिया
मुकेश खन्ना ने डिजिटल कमेंट्री से बात करते हुए एकता कपूर को भी खूब सुनाया है. मुकेश खन्ना ने कहा- मैं एकता कपूर के खिलाफ बोल गया तो कल को एकता फिल्म बनाएगी तो मुझे नहीं लेगी. मैं उससे बाहर हूं. मुझे किसी के सामने हाथ फैलाना नहीं आता. तू क्या काम देगी कामचोर, तूने तो महाभारत का सत्यानाश कर दिया. इस बात को बोलने का दम किसी और में नहीं है।
नहीं पसंद आया कपिल का सवाल
इसके साथ ही मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा की भी जमकर फटकार लगाई है. एक्टर ने कहा ‘वो राम की इज्जत नहीं करता तो भीष्म पितामह की क्या करेगा. मुझे उसका सवाल पसंद नहीं आया. जब उसने अरुण गोविल से कहा था- ‘देखो देखो ये भी वीआईपी अंडरवियर पहनता है. इसी वजह से मैं शो में नहीं गया।