घर से दरिद्रता को तुरंत निकाल देगी मंदिर में रखी ये 2 मूर्तियां

पूजा घर में मां लक्ष्मी और कुबेर की मूर्ति स्थापित कर नियमित पूजा करने से आर्थिक संकट दूर होते हैं और समृद्धि आती है. हालांकि घर और पूजा स्थान की स्वच्छता बनाए रखना जरूरी है, क्योंकि गंदगी से धन की कमी हो सकती है. आइए जानते हैं लक्ष्मी और कुबेर की मूर्ति से जुड़े खास वास्तु नियम.

घर-परिवार में जब आर्थिक परेशानियां आती हैं तो वह मानसिक तौर पर भी परेशान कर देती है. घर से खुशहाली खत्म होने लगती है. घर में धन तो आता है लेकिन किसी जरिए तुरंत बाहर चला जाता है. ऐसे में जेब खाली देखकर इंसान कष्ट में रहने लगता है. अगर आप भी आर्थिक रूप से परेशान हैं तो चलिए जानते हैं कि घर से पूजाघर में किन दो मूर्तियों को रखने से सबकुछ अच्छा हो जाएगा.

मां लक्ष्मी और कुबेर की प्रतिमा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति आर्थिक संकट में पड़ा है और वह उससे निकलने का रास्ता ढूंढ रहा है तो ऐसे में उसे सबसे पहले पूजा घर में मां लक्ष्मी और कुबेर की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए. दरअसल, वास्तु शास्त्र में भी कहा गया है कि दोनों देवी-देवता की मूर्तियां स्थापित करने के बाद नियमित रूप से पूजन भी करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप नियमित रूप से ऐसा करते हैं तो आपके पास भी कभी पैसों की तंगी नहीं रहेगी.

गरीबी चली जाएगी बाहर

ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, धन के देवता कुबेर और धन की देवी मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से घर में घुसी गरीबी बाहर चली जाएगी और घर में चारों तरफ खुशहाली नजर आएगी. इसके साथ ही घर के सभी सदस्यों की आमदनी भी बढ़नी शुरू हो जाएगी. इतना ही नहीं, धन से जुड़े बिगड़े काम भी बनने शुरू हो जाएंगे.

इस बात का भी रखें ख्याल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में साफ-सफाई का भी हमेशा ध्यान रखना चाहिए. विशेष रूप से पूजा घर के आसपास गंदगी नहीं रहनी चाहिए. कहा जाता है कि जिन घरों में गंदगी रहती है वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. गंदगी से मां लक्ष्मी को बैर है. जिन घरों में समय-समय पर गंदगी की सफाई नहीं की जाती है, वहां कंगाली पैर फैलाने लगती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button