दिल्ली में होगी झमाझम बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी लाएगी आफत, मौसम विभाग ने दे दी ये चेतावनी
दिल्ली NCR में पिछले कुछ समय से जारी गर्मी के बाद अब मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट दिया है. वहीं पहाड़ों पर भी भारी बर्फबारी के साथ ठंड और बढ़ सकती है. यूपी में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

फरवरी का महीना आते ही ठंड का असर थोड़ा कम देखने को मिल रहा है. दिल्ली NCR में सुबह के वक्त हल्की धुंध हो रही है तो वहीं दोपहर तक चटक धूप निकल रही है, जिससे ठंड का असर काफी हो रहा है. बता दें कि दिल्ली में शनिवार 1 फरवरी 2025 को न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली NCR में अगले 3 दिल तक बादल छाए रहने की संभावना है, जिसके बाद ठंड बढ़ सकती है.
यूपी में कोहरे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का असर काफी कम देखने को मिल रहा है. एक ओर से सुबह-शाम थोड़ी ठंड का एहसास हो रहा है तो वहीं दोपहर में तेज गर्मी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण 3-5 फरवरी 2025 तक बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, लखनऊ, मेरठ, आगरा, सहारनपुर, गोरखपुर, जौनपुर, देवरिया, वाराणसी और हमीरपुर में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्टी जारी किया गया है.
बर्फ से ढकेगा कश्मीर
कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण लंबे समय से जारी शुष्क मौसम में परिवर्तन हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक घाटी में अगले 4 दिनों तक बारिश हो सकती है. वहीं बांदीपोरा, कुपवाड़ा, सोनमर्ग और बारामूला के कई इलाकों में सुबह बर्फबारी देखने को मिली. वहीं श्रीनगर के कुछ इलाकों में रुक-रुककर बारिश भी हुई.
पहाड़ों पर जारी ठंड
उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश में ठंड का दौर जारी है. हिमाचल में 3-4 फरवरी 2025 को बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मनाली, कुल्लू और शिमला में बर्फबारी देखने को मिल सकती है. धर्मशाला में बर्फबारी के साथ ही बारिश भी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भी मौसम खराब रहेगा. उत्तराखंड की बात करें तो यहां भी हिमाचल प्रदेश के साथ कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है.