अभी नहीं मिलने वाली ठंड से राहत, 10 जनवरी से मौसम ने ली करवट

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है.

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड ने फिर से अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार 10 जनवरी की सुबह दिल्ली समेत कई राज्यों के आसमान में कोहरे का कोहराम दिखा है. घने कोहरे ने एक बार फिर लोगों की दिनचर्या पर असर डाला. ऐसा लग रहा है कि जैसे प्रकृति ने अपने कोहरे के चादर से आसमान को ढक दिया है. इस कोहरे के साथ ही ठंडी हवाओं और खराब वायु गुणवत्ता ने भी आम जनता की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. यहां तक कि शहरों में जलती हुई स्ट्रीट लाइट्स भी नहीं दिखाई दे रही हैं.

कुछ नहीं दिखाई से रहा.. शून्य विजिबिलिटी
दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में शुक्रवार सुबह विजिबिलिटी शून्य तक गिर गई. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) को उड़ानों पर संभावित प्रभाव को लेकर एडवाइजरी जारी करनी पड़ी. हालांकि कितनी उड़ानें और ट्रेनें प्रभावित हुईं, इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है. कोहरे का यह प्रकोप जनवरी की शुरुआत से ही लगातार बना हुआ है, जब 2 और 3 जनवरी को भी विजिबिलिटी नौ घंटे तक शून्य पर बनी रही.

वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में.. प्रदूषण पर विशेष निर्देश
घने कोहरे के साथ ही वायु गुणवत्ता भी गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. शुक्रवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 409 रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदूषण के ‘गंभीर’ स्तर को दर्शाता है. धीमी हवाओं और घने कोहरे ने वायु प्रदूषण को और बढ़ावा दिया है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने तीसरे चरण के तहत प्रदूषण रोधी उपायों को तुरंत लागू करने के निर्देश दिए हैं.

उधर हिमाचल में बर्फबारी, कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां का असर
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भी ठंड का प्रकोप जारी है. हिमाचल प्रदेश के शिमला और ऊंचाई वाले इलाकों में सप्ताहांत पर बर्फबारी की संभावना है. वहीं, कश्मीर में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.4 डिग्री नीचे पहुंच गया है. घाटी में ‘चिल्ला-ए-कलां’ के चलते ठंड अपने चरम पर है, और आने वाले दिनों में और भी गिरावट की संभावना जताई गई है.

पंजाब-हरियाणा और राजस्थान में भी ठंड का कहर
पंजाब और हरियाणा में मोगा 2.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा, जबकि राजस्थान में फतेहपुर का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. राजस्थान के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ने की आशंका है.

क्या आगे है राहत की उम्मीद?
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है. आम जनों को सलाह दी गई है कि वे सतर्क रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button