पहलगाम में हमला नहीं है, यह भारत पर हमला है : आचार्य प्रमोद कृष्णम
कहा- 'पाकिस्तान का सटीक इलाज करना पड़ेगा'

नई दिल्ली : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में रोष है. इस आतंकी हमले को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. इसी बीच पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के इलाज करने की बात कही है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कश्मीर पर हमला नहीं है यह भारत पर हमला है, मानवता पर हमला है, पूरी इंसानियत पर हमला है. ये किसी इंसान का काम नहीं शैतान का काम है. पूरी दुनिया आतंकवाद से दुखी है और पूरी दुनिया भारत के दुख में शरीक हैं, और भारत के साथ खड़ी है. पाकिस्तान का कोई सटीक और बुनियादी इलाज करना पड़ेगा.
वहीं इससे पहले पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर में आतंक समाप्त करने में कामयाबी हासिल की है लेकिन वहां की सरकार अलगाववाद की नीति पर काम करती रहेगी तो ऐसी आतंकी घटनाएं होती रहेंगी.
सुरक्षा एजेंसियों ने स्केच किए जारी
इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल होने के संदेह में 3 लोगों के स्केच भी जारी किए हैं. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं. इस हमले में 26 लोग मारे गए और कई घायल हैं.