तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश,फिर वापस लौट आई है ठंड; जानें इस वीकेंड का मौसम अपडेट
कई दिनों तक दिन में तेज धूप दिखाने के बाद मौसम ने आज एक बार फिर पलटी मार ली है. आज गुरुवार तड़के उत्तर भारत के कई इलाकों में हुई बारिश से मौसम एक बार फिर ठंडा हो गया है.

दिल्ली एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के साथ चल रही ठंडी हवाएं भी चल रही हैं, जिससे मौसम एक बार फिर सर्द हो गया है. बारिश की वजह से कई इलाकों में रात में बिजली भी गुम हो गई, जिसके चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.
कई दिनों से हो रही थी तापमान में बढ़ोतरी
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. जो फरवरी के लिहाज से असामान्य माना जा रहा था. इससे कयास लगाए जा रहे थे कि संभवतया किसी पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होने जा रही है, जिसकी वजह से मौसम में यह गर्मी बढ़ रही है. वैज्ञानिकों का यह आकल सही साबित हुआ और गुरुवार तड़के दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, पश्चिमी यूपी, राजस्थान, पंजाब के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई.
पश्चिम विक्षोभ की वजह से बारिश
भारतीय मौसम विभाग के (IMD) के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ भारत के उत्तरी क्षेत्र में एंट्री कर चुका है. इसके प्रभाव स्वरूप ऊंचे पहाड़ों में 20-21 फरवरी को बर्फबारी के आसार हैं. जबकि निचले मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल सकती हैं. जिससे मौसम एक बार फिर सर्द हो जाएगा. इस दौरान कई इलाकों में गरज के साथ छींटे भी पड़ेंगे. तेज हवाओं की वजह से खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंच सकता हैं. खासकर गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है.
फिर शुष्क हो जाएगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद 22 फरवरी से फिर मौसम शुष्क हो जाएगा और एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने लग जाएगी. इसके चलते वीकेंड पर मौसम नरम-गरम भरा रहेगा. इस दौरान चटख धूप निकल सकती है, जिससे लोगों को दोपहर में परेशानी हो सकती है. हालांकि रात और सुबह-शाम अभी ठंड बनी रहेगी. लिहाजा एकदम से गरम कपड़े अलमारी में पैक करने की भूल न करें.