अप्रैल में होगा जेईई मेन का दूसरा सेशन, जारी हुआ शेड्यूल
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 के दूसरे सेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. एग्जाम भारत के कई शहरों और 15 विदेशी शहरों में दो शिफ्ट में होगा.

NTA ने जेईई मेन 2025 के दूसरे सेशन का पूरा शेड्यूल अपनी वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर डाल दिया है. B.E./BTech (पेपर 1) का एग्जाम 2, 3, 4 और 7 अप्रैल को दो शिफ्ट में होगा. सुबह की शिफ्ट 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट 3 बजे से 6 बजे तक होगी.
जेईई मेन 2025 सेशन 2 के जरूरी अपडेट:
जिन बच्चों ने फॉर्म भरते समय गलती कर दी थी, उन्हें 27 और 28 फरवरी 2025 को ठीक करने का मौका मिला था. एग्जाम किस शहर में होगा, ये जानकारी मार्च 2025 के दूसरे हफ्ते में आ जाएगी. एडमिट कार्ड एग्जाम शुरू होने से तीन दिन पहले डाउनलोड कर सकते हैं.
पिछले साल की खास बातें:
पहले सेशन की तरह, जेईई मेन 2025 भी 13 भाषाओं में होगा: अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू.
पिछले सेशन में, NTA ने 39 बच्चों के नंबर रोक दिए थे क्योंकि उन्होंने गलत तरीके अपनाए थे. ज्यादा जानकारी और नए अपडेट के लिए, बच्चे NTA की वेबसाइट देखते रहें.
जेईई मेन एग्जाम कैसे होगा और क्या है मार्किंग स्कीम:
जेईई मेन का एग्जाम कंप्यूटर पर होगा, मतलब आपको कंप्यूटर पर बैठकर जवाब देने होंगे.
पेपर 1: ये पूरा कंप्यूटर पर होगा.
पेपर 2A: इसमें गणित और एप्टीट्यूड के सवाल कंप्यूटर पर होंगे, लेकिन ड्राइंग टेस्ट A4 शीट पर पेन-पेपर से होगा.
पेपर 2B: इसमें गणित, एप्टीट्यूड और प्लानिंग वाले सवाल कंप्यूटर पर होंगे.
नंबर कैसे मिलेंगे और सवाल कैसे होंगे:
- पेपर 1: इसमें गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री के सवाल होंगे.
- सेक्शन A में मल्टीपल चॉइस वाले सवाल (MCQs) होंगे.
- सेक्शन B में नंबर वाले सवाल होंगे.
- गलत जवाब देने पर दोनों सेक्शन में नंबर कटेंगे.
- पेपर 2A और 2B: इसमें मल्टीपल चॉइस वाले सवाल, नंबर वाले सवाल और ड्राइंग या प्लानिंग वाले सवाल होंगे
कितना समय मिलेगा:
पेपर 1 और पेपर 2 (अलग-अलग): 3 घंटे (दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 4 घंटे).
पेपर 2A और 2B (एक साथ): 3 घंटे 30 मिनट (दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 4 घंटे 10 मिनट). - दो सेशन के फायदे:
- दूसरे सेशन में नंबर सुधारने का मौका मिलेगा.
- पहले सेशन में हुई गलतियों को सुधारने का मौका मिलेगा.
- किसी वजह से पहला सेशन खराब होने पर पूरा साल बर्बाद होने से बचेगा.
- दोनों सेशन में से जिसमें सबसे अच्छे नंबर आएंगे, वही रैंक के लिए माने जाएंगे
- सिलेबस और रिजल्ट:
- पूरा सिलेबस JEE Main की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर मिलेगा.
- हर सेशन के बाद रिजल्ट आएगा.
- दोनों सेशन में से किसी एक में भी अच्छा करने पर फाइनल रैंक में फायदा होगा.