रोहित शर्मा के लिए ऐतिहासिक होगा सितंबर का महीना

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इतिहास रच सकते हैं. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इतिहास रच सकते हैं. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खेली जाएगी. भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.

‘हिटमैन’ के निशाने पर ये महारिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ‘हिटमैन’ के निशाने पर एक ऐसा महारिकॉर्ड होगा, जिसे बनाकर एक बल्लेबाज महानता के स्तर को छू जाता है. रोहित शर्मा अगर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान दो शतक जड़ने में कामयाब रहते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में ‘शतकों’ का महारिकॉर्ड बना देंगे. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 शतक पूरा कर लेंगे. ऐसा करते ही ‘हिटमैन’ भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक ठोकने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

रोहित शर्मा के लिए ऐतिहासिक होगा सितंबर का महीना

सितंबर का महीना रोहित शर्मा के लिए ऐतिहासिक होगा, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लेंगे. भारत के लिए अभी तक केवल सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से ज्यादा शतक ठोके हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक और विराट कोहली के नाम 80 शतक दर्ज हैं. रोहित शर्मा के नाम फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 शतक दर्ज हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा दो और शतक जड़ देते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक पूरा करने वाले दुनिया के नौवें और भारत के केवल तीसरे ही बल्लेबाज होंगे.

इंटरनेशनल क्रिकेट में 50+ शतक जड़ने वाले भारतीय

1. सचिन तेंदुलकर – 100 शतक (टेस्ट – 51 और वनडे – 49)

2. विराट कोहली  – 80 शतक (टेस्ट – 29, वनडे – 50 और T20I – 1)

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100 शतक

2. विराट कोहली (भारत) – 80 शतक

3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 71 शतक

4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 63 शतक

5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 62 शतक

6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 55 शतक

7. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 54 शतक

8. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 53 शतक

9. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 49 शतक

10. रोहित शर्मा (भारत) – 48 शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज 

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100 शतक

2. विराट कोहली (भारत) – 80 शतक

3. रोहित शर्मा (भारत) – 48 शतक

4. राहुल द्रविड़ (भारत) – 48 शतक

5. वीरेंद्र सहवाग (भारत) – 38 शतक

6. सौरव गांगुली (भारत) – 38 शतक

7. सुनिल गावस्कर (भारत) – 35 शतक

8. मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत) – 29 शतक

9. शिखर धवन (भारत) – 24 शतक

10. वीवीएस लक्ष्मण (भारत) – 23 शतक

रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स 

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31.34 की औसत से 4231 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं. रोहित शर्मा ने 265 वनडे मैचों में 49.17 की औसत से 10866 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने वनडे में 31 शतक और 57 अर्धशतक जमाए हैं. 59 टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा ने 45.47 की औसत से 4138 रन बनाए हैं. टेस्ट में रोहित शर्मा ने 1 दोहरे शतक समेत 12 शतक और 17 अर्धशतक ठोके हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button