बीच मैदान पर जा पहुंचा शख्स, कोहली के कंधे पर रख दिया हाथ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला. सिक्योरिटी को चकमा देकर एक शख्स सीधे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जा पहुंचा. मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन इस पिच इनवेडर ने मैदान पर आकर खेल को रोकने का काम किया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला. सिक्योरिटी को चकमा देकर एक शख्स सीधे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जा पहुंचा. मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन इस पिच इनवेडर ने मैदान पर आकर खेल को रोकने का काम किया. यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 97वें ओवर की है. सिक्योरिटी को चकमा देकर ये शख्स भारत के स्लिप कॉर्डन में पहुंचा और विराट कोहली के कंधों पर हाथ रख दिया.

शख्स ने कोहली को गले लगाने की कोशिश की

बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ये शख्स मैदान पर दौड़ा और भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को गले लगाने की कोशिश की. मैदान पर हुई इस घटना की वजह से खेल में बाधा पैदा हो गई. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत एक्शन लिया और उस घुसपैठिए को मैदान से बाहर निकाला और कुछ ही देर बाद खेल फिर से शुरू हो गया. इस शख्स ने शुरुआत में स्लिप कॉर्डन में खड़े रोहित शर्मा की तरफ दौड़ लगाई.

सुरक्षाकर्मियों को चकमा देने में कामयाब रहा शख्स

विराट कोहली को निशाना बनाने से पहले वह कुछ देर के लिए सुरक्षाकर्मियों को चकमा देने में कामयाब रहा. इस शख्स ने विराट कोहली को गले लगाने की कोशिश की, लेकिन MCG स्टेडियम के पीले रंग के कपड़े पहने सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत रोक लिया और मैदान से बाहर ले गए. इस कारण खेल कुछ समय के लिए रुका, लेकिन जल्द ही खेल बिना किसी और घटना के फिर से शुरू हो गया.

मेलबर्न में टेस्ट सीरीज का अहम मैच

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं. ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए इस निर्णायक टेस्ट मैच में बहुत कुछ दांव पर हैं. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button