दिल्ली-NCR से बंगाल तक सुबह-सुबह कांप गई धरती, पटना में भी भूकंप के झटके
सुबह-सुबह जब ज्यादातर लोग सो रहे थे तो दिल्ली एनसीआर से लेकर पश्चिम बंगाल तक धरती कांप गई. जी हां दिल्ली एनसीआर समेत बंगाल और बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस भूकंप का सेंटर तिब्बत-नेपाल बॉर्डर बताया जा रहा है.
राजधानी दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसका सेंटर नेपाल-तिब्बत बॉर्डर बताया जा रहा है, जिसकी तीव्रता 7.1 बताई जा रही है. भारत में यह दिल्ली एनसीआर के अलावा पश्चिम बंगाल और बिहार में झटके महसूस हुए. 7 जनवरी की तारीख को दो अन्य बड़े भूकंप के लिए भी जाना जाता है. आज ही के दिन 1994 में अमेरिका और 1995 में जापान की धरती कांपी थी. 20 साल पहले जापान में आए इस भूकंप में 6000 से ज्यादा लोगों की जान गई थी.
आज ही के दिन भूकंप से मरे थे 6000 से ज्यादा लोग
इससे पहले आज ही के दिन साल 1994 में नॉर्थ्रिज भूकंप ने लॉस एंजिल्स को हिलाकर रख दिया था. 6.7 तीव्रता के साथ आए भूकंप ने 57 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा 9000 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. एक अनुमान के मुताबिक इस भूकंप में 25 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. इसके अलावा आज ही के दिन 1995 में जापान के कोबे (कोह-बे) शहर में 7.2 तीव्रता के भूकंप में 6,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे.