पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ यूपी के मुस्लिमों का गुस्सा फुटा

मांगी खात्मे की दुआ और कहा- सेना तैयार है...

लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में जगह-जगह पर लोगों ने अपने-अपने तरीके से अपना विरोध जताया है। प्रदेश में कहीं बाजार बंद किये गए तो कहीं पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का पुतला जलाया गया है। लखनऊ में जहां विश्व हिंदू परिषद ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की हैं। वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समाज ने काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज अता की है।

मुस्लिम समुदाय में रोष, खात्मे की दुआ मांगी
इस विरोध प्रदर्शन में हिंदू संगठनों के साथ ही मुस्लिम समुदाय ने भी बढ़चढ़ हिस्सा लिया है। शुक्रवार को लखनऊ में टीले वाली मस्जिद में नमाजियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर नमाज अता की है, जबकि ऐशबाग ईदगाह में मुल्क से आतंकवाद के खात्मे और अंत के लिए दुआएं की गईं है। इस मौके पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि मजहब-ए-इस्लाम ने हमेशा आतंकवाद की मुखालफत की है। इस आतंकी घटना को किसी भी मजहब से जोड़कर न देखा जाए। जो लोग भी इस घिनौनी हरकत के पीछे हैं, उनको सख्त सजा देकर अपने मुल्क को आतंकवाद से हमेशा के लिए आजाद किया जाए।

कासगंज : कासगंज में पहलगाम की घटना को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद रखा है। शहर के सामाजिक संगठनों और व्यापार मंडल ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी लोगों ने शहर में रैली निकाली और बारहद्वारी पर आतंकवाद का पुतला जलाया है। साथ ही सरकार से आतंकी घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पीलीभीत : पीलीभीत में मुस्लिम समुदाय ने हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना नूर अहमद अजहरी ने कहा कि अगर पाकिस्तान में धमकी देने वाले मौलाना सईद जैसे लोग हैं, तो यहां नूर अहमद जैसे लोग हैं। भारत सरकार अगर इजाजत देगी तो भारत को धमकी देने वाले सईद जैसे लोगों के चीथड़े उड़ा देंगे।

बुलंदशहर : बुलंदशहर में भी जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतरे आए हैं। मुसलमानों ने स्टेट हाईवे पर आतंकवाद का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया है। इस दौरान मस्जिदों में नमाजियों ने पहलगाम में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी है। वहीं उन्नाव में आज सभी व्यापार मंडल एक मंच पर आए और सामूहिक रूप से बाजार बंदी का आवाहन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button