तालिबान ने लिया पाकिस्तान से एयर स्ट्राइक का बदला
डूरंड लाइन पर तबाह की बॉर्डर पोस्ट, देखती रह गई कायर पाकिस्तानी सेना

काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद सबसे ज्यादा खुश पाकिस्तान दिख रहा था। पाकिस्तान के लोग इसे एक धार्मिक जीत और अमेरिका की हार के तौर पर देख रहे थे। लेकिन अब तालिबान पाकिस्तान के लिए ही मुसीबत बनता जा रहा है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के तनाव के बीच तालिबान ने बॉर्डर पर लगी बाड़ उखाड़ फेंकी है। इसके अलावा तालिबान ने पाकिस्तानी सेना की एक बॉर्डर पोस्ट को तबाह कर दिया है। तालिबान से जुड़े अकाउंट्स ने एक वीडियो शेयर किया है। पक्तिका सीमा बेल्ट पर यह पोस्ट बनी थी।
दरअसल पाकिस्तान का कहना है कि तालिबान लगातार आतंकियों को शरण दे रहा है। ये आतंकी पाकिस्तान के खिलाफ काम करते हैं। इसी वजह से पाकिस्तान ने सोमवार को अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक की थी। इस एयर स्ट्राइक में तीन बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हुई। पाकिस्तान की इस हरकत से तालिबान भड़क गया और अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। अब इस जवाब में तालिबान की ओर से पाकिस्तानी सेना पर फायरिंग की गई।
तालिबान ने 24 घंटे के भीतर पाक से लिया बदला, खूब गोलीबारी-बमबारी की
सोमवार को तालिबान रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया, ‘खोस्त, बरमल, पक्तिका जिलों में नागरिक घरों पर कथित पाकिस्तानी बमबारी के जवाब में अफगान सीमा बलों ने भारी तोपखाने के साथ पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।’ इसके अलावा तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाबिद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना की एयर स्ट्राइक में तीन महिलाएं और तीन बच्चे मारे गए। इसके अलावा कहा कि पाकिस्तान के लोगों और नई सरकार को कुछ सैन्य जनरलों की गलत नीतियों को रोकना चाहिए।
पाकिस्तान अपने देश में आतंकियों को भारत पर हमले के लिए पालता था। लेकिन अब वह खुद इसी तरह की समस्या से परेशान है। पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों में टीटीपी आतंकियों के हमले बढ़े हैं। पाकिस्तान का कहना है कि इन आतंकियों को अफगानिस्तान में पनाह मिल रही है। पाकिस्तान को उम्मीद थी कि तालिबान सत्ता में आने के बाद टीटीपी पर कंट्रोल करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यही दोनों देशों के बीच दुश्मनी का कारण बनता जा रहा है।