स्वाति मालीवाल ने कहा- ‘दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे कि…’

BJP के इशारे पर स्वाति मालीवाल ने किया ये सबकुछ?

नई दिल्ली: दिल्ली से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल इन दिनों काफी चर्चा में हैं। स्वाति मालीवाल ने कुछ दिन पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार पर सीएम आवास पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई है।

दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी (AAP) का कहना है स्वाति मालीवाल ने ये सबकुछ भाजपा के इशारे पर किया है, ये भाजपा की साजिश है। आप पार्टी पिछले कुछ दिनों से स्वाति पर ये आरोप लगा रही है। अब स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर पलटवार किया है।

इन हालिया घटनाक्रमों ने खासकर देश में चल रहे लोकसभा चुनावों के दौरान आप के बीच संबंधों में खटास ला दी है और स्वाति को सुर्खियों में भी ला दिया है।

सिर्फ स्वाति की पिटाई ही नहीं, केजरीवाल के ‘राइट हैंड’ बिभव कुमार से जुड़े इन 5 विवादों को भी जान लीजिए

स्वाति मालीवाल ने कहा- ‘दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे कि…’
स्वाति मालीवाल ने कहा, ”कल से दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे है कि मुझपे भ्रष्टाचार की FIR हुई है इसलिए भाजपा के इशारे पर मैंने ये सब किया। ये FIR 8 साल पहले 2016 में हो चुकी थी जिसके बाद मुझे सीएम और एलजी दोनों ने दो बार मुझे महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया। केस पूरी तरह फर्जी है जिस पर डेढ़ साल से माननीय हाई कोर्ट ने रोक लगाया हुआ है, जिन्होंने माना है कि पैसे का कोई लेन देन नहीं हुआ है। बचपन से ही मैं ऐसे मर्दों को सबक सिखाना चाहती थी’, पिता को भी नहीं बख्शा था, जानती हैं अकेले लड़ना

‘पहले मैं लेडी सिंघम में थी और आज अब BJP एजेंट बन गई’
स्वाति मालीवाल ने आगे कहा, ”बिभव कुमार के खिलाफ कंप्लेंट देने तक मैं इनके हिसाब से ‘लेडी सिंघम’ थी और आज BJP एजेंट बन गई? पूरी ट्रोल आर्मी मुझपे लगा दी गई सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने सच बोला। पार्टी के सभी लोगों को फोन करके बोला जा रहा है, स्वाति की कोई पर्सनल वीडियो है तो भेजो, लीक करनी है।”

स्वाति ने कहा- ‘मेरे रिश्तेदारों की जान खतरे में डाल रहे हैं’
स्वाति मालीवाल ने आगे कहा, ”मेरे रिश्तेदारों की गाड़ियों के नंबर से उनकी डिटेल ट्वीट करवाकर उनकी जान खतरे में डाल रहे हैं। खैर, झूठ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाता है। लेकिन सत्ता के नशे में किसी को नीचा दिखाने के जुनून में ऐसा न हो जाये की जब सच सामने आये तो अपने परिवारों से भी नजरे न मिला पाओ। तुम्हारे हर फैलाए झूठ के लिए तुम्हें कोर्ट लेके जाऊंगी!”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button