गृह विभाग को लेकर सस्पेंस….
महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ का दिन आ गया लेकिन अभी गृह विभाग पर पेंच फंसा हुआ है. बीजेपी इसे अपने पास रखना चाहती है जबी शिंदे भी गृह विभाग अपने पास रखना चाहते हैं. यहां तक कि बुधवार शाम को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे ने कहा कि इंतजार करिए.
महाराष्ट्र की राजनीति ना हुई पूरी सस्पेंस की वेब सीरीज हो गई. पहले सीएम और डिप्टी सीएम को लेकर सस्पेंस था और अब गृह विभाग को लेकर सस्पेंस है. बीजेपी अपने पास इसे रखना चाहती है तो शिंदे अभी भी गृह विभाग को लेकर अड़े हुए हैं. फिलहाल इन सबके बीच शपथ ग्रहण का समय आ गया है. गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे पीएम मोदी की मौजूदगी में मुंबई के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस बतौर सीएम शपथ लेंगे. इसके साथ ही डिप्टी सीएम के लिए अजित पवार और एकनाथ शिंदे शपथ लेंगे. लेकिन सरकार गठन से पहले गृह विभाग पर खींचतान जारी है. एकनाथ शिंदे ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कह दिया कि इंतजार करिए. अभी तक महाराष्ट्र सरकार गठन से पहले क्या-क्या हुआ आइए पूरी क्रोनोलॉजी समझ लेते हैं.
गृह विभाग को लेकर शिंदे पर शिवसेना विधायकों का दबाव!
असल में काफी मान-मनौव्वल के बाद शिंदे के डिप्टी सीएम बनने की चर्चा है, लेकिन वे गृह विभाग अपने पास रखना चाहते हैं. जानकारी के मुताबिक शिवसेना के विधायकों का उन पर दबाव है कि गृह विभाग किसी भी हालत में शिवसेना के पास रहे. विधायकों का तर्क है कि शिंदे पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं, ऐसे में डिप्टी सीएम पद के साथ गृह विभाग न मिलना उनके प्रभाव को एक प्रकार से कम करना है.