सुपरस्टार रजनीकांत चेन्नई के अस्पताल में भर्ती
चेन्नई:सुपरस्टार रजनीकांत को सोमवार देर रात चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि हार्ट से जुड़ी एक प्रोसीजर मंगलवार को किया जाना है. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है. हालांकि, अस्पताल या परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.