19 दिनों में सनी देओल की ‘जाट’ टॉप पर

19वें दिनों में हुआ 85.44 करोड़ का कलेक्शन

मुम्बई : बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में सनी देओल का नाम शामिल है, जिनकी फिल्मों को देखने सिनेमा लवर्स थिएटर्स में जरूर पहुंचते हैं। गोपीचंद मलिनेनी की निर्देशित फिल्म जाट का रिलीज से पहले काफी क्रेज देखने को मिला। ओपनिंग डे पर फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया। इसके बाद समय के साथ कमाई के मोर्चे पर फिल्म ने कई बार रफ्तार पकड़ी। इस बीच फिल्म का 19वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

रिलीज के 19वें दिन रणदीप और सनी देओल की जाट ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खबर लिखे जाने तक 44 लाख का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि इसमें बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, अभी तक कुल कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 85.44 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

सनी देओल के फैंस जाट को देखने नई रिलीज फिल्मों के बीच भी पहुंच रहे हैं। खासकर इस वीकेंड फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। आमतौर पर किसी भी फिल्म की सफलता का अंदाजा उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही लगाया जाता है। रणदीप हुड्डा और सनी देओल की फिल्म चर्चा में भी बनी हुई है।

हाल ही में इसके एक चर्च वाले सीन पर विवाद खड़ा हुआ था। इसके बाद मेकर्स ने माफी मांगते हुए उस सीन को हटाने की बात कही। सनी देओल हमेशा की तरह इस बार भी हीरो के रोल में नजर आए हैं और उनके ढाई किलो के हाथ से रणदीप हुड्डा ने पंगा लिया है। विलेन राणातुंगा के रोल में रणदीप के काम की खूब सराहना की जा रही है। शायद ही कोई इस रोल की भूमिका को उनसे बेहतर ढंग से अदा कर पाता।

100 करोड़ क्लब में क्या जगह बनाने की ओर ……….
सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म का नेट कलेक्शन 85 करोड़ के पार पहुंच चुका है। ऐसे में संभावना है कि फिल्म आगामी दो सप्ताह में 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना सकती है। हालांकि, आने वाले दिनों में रेड 2 और द भूतनी जैसी फिल्में रिलीज होंगी, जिससे फिल्म का कलेक्शन कम हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button