सनी देओल की जाट, 4 दिनों में ही 40 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई
बना दिया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

मुम्बई: बॉलीवुड स्टार सनी देओल के लिए साल 2025 शानदार साबित हुआ है। सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ बीते 4 दिनों से सिनेमाघरों में चल रही है। फिल्म ने अब तक 40 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। कछुए की चाल से बॉक्स ऑफिस पर चली फिल्म ने सनी देओल को खुशखबरी दी है। फिल्म ने पहले दिन महज 9.75 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी।
अब फिल्म का कलेक्शन 4 दिनों में 40 करोड़ रुपयों के पार हो गया है। सेकनिल्क रिपोर्ट में कहा गया है कि जाट ने रिलीज के चौथे दिन 14.06 करोड़ कमाए। यह फिल्म का अब तक का सबसे अधिक एकल दिन का कलेक्शन है। साथ ही पहली बार जाट ने रिलीज के बाद से दोहरे अंकों का आंकड़ा हासिल किया है।
रविवार का हुआ फिल्म को फायदा
रविवार को जाट की हिंदी ऑक्यूपेंसी 25.51% रही। सुबह के शो में ऑक्यूपेंसी 11.67% रही, जबकि दोपहर के शो में 30.93% रही। शाम के शो में ऑक्यूपेंसी थोड़ी बेहतर रही, जो 33.93% रही। बॉक्स ऑफिस के दबाव के बारे में बात करते हुए सनी ने बॉलीवुड लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने अपने जीवन में कभी भी दबाव नहीं लिया है। लेकिन आज के जमाने में अगर आप दबाव नहीं भी ले रहे हैं तो कोई सुई चुभो देता है कि दबाव लो।