पत्नी और सास से तंग गोरख्पुर के सुमित ने दी जान
लिख: मुझे माफ करना मांफ करना..सुसाइड नोट भी छोड़ा

गोरखपुर : एक शख्स ने पत्नी और अपनी सास पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए खुदकुशी कर ली। सुमित नाम के शख्स ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जानें सुसाइड नोट में सुमित ने क्या-क्या लिखा है।
मुझे माफ कर देना मां…पत्नी और सास का ताना नहीं सह सकता, अब हार मान रहा हूं। उनके उत्पीड़न से तंग आकर जान दे रहा हूं। जीवन साथी चुनने में मैंने गलती की, जिसका अंत कुछ इस तरह से ही होना था।
ये बातें सुमित चौरसिया फंदा लगाकर जान देने से पहले के सुसाइड नोट में लिखी हैं। गोरखनाथ इलाके के सुभाष नगर कॉलोनी निवासी सुमित चौरसिया (40) ने सुसाइड नोट लिखकर शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे घर के हॉल में प्लास्टिक की रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
मां और भाई ने सुबह लटका शव देखकर गोरखनाथ पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाकर शव नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना स्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए।
चार दिन पहले मायके से आई थी पत्नी
सुमित की छह वर्ष पहले राखी से शादी हुई थी। चार दिन पहले ही वह ढाई साल और छह माह की बच्चियों के साथ मायके से ससुराल आई थी। सुमित ने गोदाम और मकान किराए पर दिया है।
इसी खर्चे से वह परिवार चलाता है। इससे पहले वह घर पर ही मैरिज हॉल चलाता था। सुमित के पिता ईश्वरचंद की मौत हो चुकी है। वह मां, छोटे भाई व पत्नी बच्चों के साथ घर के दूसरे तल पर रहता था। इधर, सुमित की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। जानकारी पर रिश्तेदार भी घर पहुंच गए थे।