पीएम मोदी के काफिले के दौरान साइकिल चलाने की ऐसी सजा
गुजरात में पीएम मोदी के काफिले को लेकर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी के नाबालिग बच्चे को पीटने का मामला सामने आया है.

गुजरात में पीएम मोदी के दौरे को लेकर सूरत में उनके काफिले का रिहर्सल किया गया था. इस दौरान खाली सड़क पर साइकिल चला रहे एक बच्चे को पुलिसवाले ने पकड़कर खूब पिटाई लगाई. पुलिसवाला बच्चे के बाल भी खींच रहा था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की गई है.
खींचे बाल
सूरत में पीएम मोदी की सिक्योरिटी के लिए दूसरे जिलों से पुलिसफोर्स बुलाई गई थी. इस दौरान पुलिस सब इंस्पेक्टर बीए गढ़वी को पीएम के रूट पर ड्यूटी में तैनात किया गया गया था. वहां काफिले की रिहर्सल चल रही थी और तभी एक लड़का साइकिल चलाते हुए वहां पहुंच गया. इंस्पेक्टर गढ़वी ने इस दौरान तुरंत बच्चे के बाल खींच लिए. इस वाकये को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस इंस्पेक्टर को ग्राउंड ड्यूटी से निकालकर क्रंटोल रूम बुला लिया गया.
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को आप देख सकते हैं कि कैसे सुरक्षा अभ्यास कर रहा काफिला सड़क से होते हुए गुजर रहा था कि तभी लड़का साइकिल लेकर वहां पहुंच जाता है. वह साइकिल को काफिले की ओर ले जाने ही वाला था कि तभी वह साइकिल को पीछे की ओर मोड़कर वापस लौटने लगता है.
लड़के को देखते ही पुलिसवाला पहले तो उसके बाल खींचता है फिर उसे पीटने लगता है. वीडियो में पुलिसकर्मी लड़के को घूसे मारता हुआ भी देखा जा सकता है.
पुलिस के खिलाफ एक्शन
इस घटना को लेकर पीड़ित नाबालिग लड़के की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उसने कहा कि उसे इस रूट से पीएम के आने की कोई जानकारी नहीं थी. वह साइकिल लेकर गलती से वहां पहुंच गया था. तभी सामने से गाड़ियों का काफिला आ पहुंचा. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उसकी पिटाई की और बाल खींचें. सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी की इस हरकत की खूब आलोचना की जा रही है. वहीं सूरत पुलिस ने भी इंस्पेक्टक गढ़वी को तुरंत हटा दिया है.