चिराग पासवान के समर्थक छात्र के बाद छात्रों का फूटा गुस्सा, एक आरोपी अरेस्ट
हत्याकांड पर सरकार को घेरने वाला महागठबंधन को खुद कटघरे में .........

पटना: पटना में बीएन कॉलेज (पटना विश्वविद्यालय) के छात्र हर्ष राज की हत्या कर दी गई है। वह पटना लाॅ काॅलेज से निकल रहा था, तभी पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टल के कुछ छात्रों ने उसपर हमला कर दिया। हर्ष ने विरोध किया तो उसे पीटने लगे उसे तब तक पीटते रहे जब तक हर्ष बेहोश नहीं हो गए। इसके बाद मारपीट करने वाले छात्र वहां से फरार हो गए। इधर, कुछ लोगों ने हर्ष को पीएमसीच में भर्ती करवाया। लेकिन, इलाज के दौरान हर्ष की मौत हो गई।
चुनाव प्रचार में कई बार हर्ष चिराग और शांभवी के साथ दिखे थे
बताया जा रहा है कि हर्ष लोकनायक युवा परिषद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे। सामाजिक तौर पर भी वे काफी सक्रिय थे। वह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और समस्तीपुर सीट से प्रत्याशी शांभवी चौधरी के भी काफी करीबी थे। छठे चरण के चुनाव प्रचार में कई बार हर्ष चिराग पासवान और शांभवी के साथ समर्थक के रूप में दिखे थे।
परीक्षा देकर कॉलेज से निकले थे
घटना के बाद पूरे अशोक राजपथ में सनसनी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दलबल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कॉलेज के छात्र की हत्या की सूचना मिली है। मृतक की पहचान बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज (24) के रूप में की गई है। हर्ष कुमार वैशाली के रहने वाले थे। उनके पिता पत्रकार हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को परीक्षा देकर कॉलेज से निकल रहे थे। इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए कुछ युवकों ने उसपर हमला कर दिया।
पुलिस ने दावा किया कि पटना कॉलेज के ‘जैक्सन’ हॉस्टल में रहने वाले चंदन कुमार ने सोमवार को पटना विश्वविद्यालय के बी एन कॉलेज के छात्र हर्ष राज (22) की हत्या की साजिश रची. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, चंदन इस मामले में मुख्य आरोपी है और हमारी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ जारी है.
पटना लॉ कॉलेज में 10-15 लड़कों ने घेरकर हर्ष राज की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह जब कुछ छात्रों ने हर्ष के पक्ष में सड़क पर उतरकर विरोध जताते हुए बवाल मचाया तब पुलिस ने हर्ष हत्याकांड मामले में अपनी उपलब्धी बताते हुए एक शख्स की गिरफ्तारी की घोषणा की।
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये शख्स का नाम जरुर बताया, लेकिन साथ में दो उपनाम भी जोड़े- कुख्यात और लाइनर, लेकिन चेहरे की पहचान को छुपा लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये शख्स को बिहटा के अम्हारा गांव निवासी जीतेन्द्र कुमार के पुत्र चंदन कुमार के रूप में सामने लाया है लेकिन चेहरे की पहचान अब तक छुपाये बैठी है।
हत्या के गिरफ्तार आरोपी चंदन यादव को आइसा ने किया बर्खास्त
वहीं, दूसरी तरफ हर्ष राज की हत्या के गिरफ्तार आरोपी चंदन यादव को आइसा ने बर्खास्त किया है. संस्था ने पूरे घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए इसमें शामिल सभी लोगों को कड़ी सजा देने की मांग की है. राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी और सचिव सबीर कुमार ने मांग करते हुए कहा है कि पीयू में पूरी तरह अराजकता और भय का माहौल है.
एआईएसए से जुड़ा है चंदन यादव, संदीप सौरव के लिए मांग रहा था वोट
हर्ष की हत्या होने के बाद सबसे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार को घेरा और हर्ष राज हत्याकांड में संलिप्त आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की। लेकिन अब जब तस्वीर साफ़ होने लगी है तब ऐसा लगता है कि हर्ष हत्याकांड पर सरकार को घेरने वाला महागठबंधन को खुद कटघरे में खड़ा होना होगा। क्योंकि हर्ष राज के सोशल अकाउंट पर चंदन यादव महागठबंधन के उम्मीदवार के लिए वोट मांगता दिख रहा है।
चंदन के सोशल मीडिया अकाउंट के अनुसार वह छात्र संगठन आइसा (AISA) से जुड़ा है। तस्वीरों में वह नालंदा से वाम दल के उम्मीदवार पालीगंज विधायक संदीप सौरव के लिए वोट मांगता दिख रहा है। हालांकि आइसा (AISA) ने आरोपी चंदन कुमार यादव को पार्टी से निष्काषित कर दिया।