स्टार क्रिकेटर ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक !
अफगानिस्तान क्रिकेट के ‘पोस्टर बॉय’ राशिद खान अपनी पीठ को आराम देने के लिए निकट भविष्य में टेस्ट फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे जिसकी उन्होंने पिछले साल सर्जरी कराई थी. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के एक सूत्र ने बताया कि राशिद खान और टीम मैनेजमेंट ने उनकी पीठ की समस्या को देखते हुए क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट से ब्रेक लेने का आपसी सहमति से फैसला किया है.
अफगानिस्तान क्रिकेट के ‘पोस्टर बॉय’ राशिद खान अपनी पीठ को आराम देने के लिए निकट भविष्य में टेस्ट फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे जिसकी उन्होंने पिछले साल सर्जरी कराई थी. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के एक सूत्र ने बताया कि राशिद खान और टीम मैनेजमेंट ने उनकी पीठ की समस्या को देखते हुए क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट से ब्रेक लेने का आपसी सहमति से फैसला किया है.
वर्ल्ड क्रिकेट में मच गया तहलका!
इस सप्ताह की शुरुआत में राशिद खान को 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए शुरुआती टीम में नहीं चुना गया था. अक्टूबर-नवंबर में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद राशिद खान ने पीठ की सर्जरी कराई थी और वह इसके बाद से चार महीने तक खेल से बाहर रहे थे. वह हाल में अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे, जहां उन्होंने अफगानिस्तान की कप्तानी करते हुए टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था.
स्टार क्रिकेटर ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक
25 वर्षीय राशिद खान ने हाल में काबुल में शपागीजा टी20 लीग में तीन मैच खेले और कुल छह विकेट लिए. सूत्र ने कहा, ‘सर्जरी के बाद राशिद की योजना धीरे धीरे अपना कार्यभार बढ़ाने की थी. अगले छह महीने से एक साल तक लंबे प्रारूप में नहीं खेलना भी योजना का हिस्सा था. टेस्ट में उन्हें एक छोर से गेंदबाजी करनी होगी और उनकी पीठ इस तरह के कार्यभार के लिए तैयार नहीं है. उन्हें अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध होना चाहिए.’
हैमस्ट्रिंग की चोट भी लगी
राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए पांच टेस्ट, 103 वनडे और 93 टी20 मैच खेले हैं. इस महीने की शुरुआत में अमेरिका में ‘द हंड्रेड’ के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट भी लगी थी. अफगानिस्तान की टीम पहले से ही ग्रेटर नोएडा में है जो उसका घरेलू मैदान है और उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है.