सोमनाथ एक्सप्रेस पटरी से उतरी…
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर के बाद हड़कंप मच गया. मौके पर तमाम अधिकारी और प्रशासनिक अमला पहुंचा है.

मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमनाथ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतरने से वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. मौके से मिल रही जानकारी के मुताबिक सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले डिरेल हो गई. जानकारी के मुताबिक दो डिब्बे पटरी से उतरे हैं. इस हादसे को लेकर फिलहाल राहत की बात ये रही कि ट्रेन हादसे में न कोई घायल हुआ और ना ही इस हादसे में किसी की जान गई.
जल्द ही क्लियर होगा रूट
इस हादसे की वजह से रूट प्रभावित हुआ है. जिसे जल्द ही क्लियर कर लिया जाएगा. मौके पर गैस कटर समेत तमाम उपकरण पहुंच गए हैं. रेलवे के अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
सोमनाथ – जबलपुर एक्सप्रेस
सोमनाथ एक्सप्रेस, जबलपुर से गुजरात के सोमनाथ तक चलती है.