इतिहास का सबसे धीमा अर्धशतक

टी20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में शुरुआती 2 मैचों में मिली हार के बाद आखिरकार अपने तीसरे मुकाबले में कनाडा की टीम के खिलाफ 7 विकेट से मैच को अपने नाम किया। पाकिस्तान के लिए इस मैच में मोहम्मद रिजवान के बल्ले से 53 रनों की पारी देखने को मिली लेकिन उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान की टीम को आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी पहली जीत हासिल हो गई जिसमें उन्होंने ग्रुप ए के अपने तीसरे मुकाबले में कनाडा की टीम को 7 विकेट से मात दी। इस मैच में जीत के साथ पाकिस्तान ने सुपर 8 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को अभी जिंदा रखा हुआ है, लेकिन उसके लिए उन्हें ग्रुप के बाकी बचे मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। कनाडा के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की टीम को 107 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने 17.3 ओवर्स में हासिल किया। इसमें मोहम्मद रिजवान ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई जिसमें उन्होंने 53 गेंदों में 53 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे, हालांकि वह अपनी इस धीमी पारी की वजह से टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम कर बैठे।
रिजवान ने लगाया वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे धीमा अर्धशतक
इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम एक नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतरी जिसमें मोहम्मद रिजवान के साथ सईम अयूब को भेजा गया। हालांकि 20 के स्कोर पर टीम को पहला झटका अयूब के रूप में लगा जो 12 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं इसके बाद मोहम्मद रिजवान को कप्तान बाबर आजम का साथ मिला और दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी देखने को मिली। बाबर के पवेलियन लौटने के बाद रिजवान ने मैच खत्म करने की जिम्मेदारी लेते हुए टीम को इस मुकाबले में 7 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे। इस दौरान रिजवान ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया जो 52 गेंदों में आया। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा दूसरी बार देखने को मिला जब किसी बल्लेबाज ने 50 रन बनाने के लिए 50 या उससे अधिक गेंदों का सामना किया है। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम पर था जिन्होंने इसी टूर्नामेंट में नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 50 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे धीमे अर्धशतक
मोहम्मद रिजवान – 52 गेंदें (बनाम कनाडा, साल 2024)
डेविड मिलर – 50 गेंदें (बनाम नीदरलैंड, साल 2024)
डेवोन स्मिथ – 49 गेंदें (बनाम बांग्लादेश, साल 2007)
डेविड हसी – 49 गेंदें (बनाम इंग्लैंड, साल 2010)